scriptRoad Accident: जयपुर में मां और बेटे समेत तीन की मौत, चार साल की बच्ची गंभीर घायल, खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था परिवार | Jaipur Road Accident Three people mother and son died family was going to visit Khatushyam | Patrika News
जयपुर

Road Accident: जयपुर में मां और बेटे समेत तीन की मौत, चार साल की बच्ची गंभीर घायल, खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था परिवार

Jaipur Road Accident: राजधानी जयपुर में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान मनोहरपुर-दौसा हाइवे पर हादसा हुआ।

जयपुरMay 21, 2025 / 04:00 pm

Kamal Mishra

Road Accident

क्षतिग्रस्त कार (फोटो-पत्रिका)

Road Accident News: जयपुर में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कार सवार एक महिला और व्यक्ति समेत ट्रक ड्राइवर की इस हादसे में जान गई है। हादसा बुधवार दोपहर जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाइवे पर हुआ है।

बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहा था। स्थानीय व्यक्ति रोहित मीणा ने बताया कि ट्रक का आगे का टायर फटा गया, जिससे ट्रक कार में घुस गई। ट्रक से भिड़ंत के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोग इसमें दब गए। वहीं, ट्रक चालक भी केबिन में फंस गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 4 बड़े नेताओं को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इन शहरों में निकालेंगे ‘जय हिंद सभाएं’

पुलिस ने क्या बताया

एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक ने बताया, कार सवार दौसा से खाटूश्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक जो मनोहरपुरा से दौसा की तरफ जा रहा था, उसका राइट साइड का टायर फट गया। ट्रक रोड पर घसीटता हुआ रुका और सामने से आ रही कार उससे टकरा गई। कार में सवार उदयपुर निवासी राहुल (32) पुत्र रामबाबू और उसकी मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर ने भी मौके पर दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें

हनी ट्रैप से 40 लाख वसूलने का वांटेड आरोपी गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड संग मिलकर फंसाया था, ऐसे आया पकड़ में


चार साल की बच्ची गंभीर घायल

वहीं, हादसे में राहुल की पत्नी विद्या देवी (29) और उनकी चार साल की बच्ची गंभीर घायल हो गई, जिनका इलाज निम्स में चल रहा है। इस हादसे में राहुल समेत उसका पूरा परिवार कार में फंस गया था। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना। इसके बाद लोगों ने घायलों को निकालना शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से राहुल की पत्नी और बेटी को निम्स हॉस्पिटल पहुंचाया।

Hindi News / Jaipur / Road Accident: जयपुर में मां और बेटे समेत तीन की मौत, चार साल की बच्ची गंभीर घायल, खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो