आंशिक रद्द रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा 14 सितंबर को खातीपुरा स्टेशन तक संचालित होगी ।गाड़ी संख्या 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा का 14 सितंबर को जयपुर की जगह खातीपुरा स्टेशन से संचालन होगा।
गाड़ी संख्या 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को बांदीकुई तक ही संचालन। रेलसेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा 14 सितंबर को अजमेर की बजाय बांदीकुई से संचालित होगी।

ये रेलसेवाएं रहेंगी रद्द
गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्दगाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्द

इन ट्रेनों का डायवर्ट रूट
गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।