वीडियो में सफ़ेद शर्ट में दिख रहा ये शख्स है राजस्थान होमगार्ड का एडिशनल एसपी कमांडेंट नवनीत जोशी, और उसके करीब हरी टी-शर्ट में खड़ा शख्स है कंपनी कमांडर जितेंद्र पाल… इन दोनों के चेहरों से हवाइयां इसलिए उडी हुई हैं क्योंकि ये हत्थे चढ़ चुके हैं ऐंटी करप्शन ब्यूरो टीम के… जी हाँ, एसीबी की टीम ने इन्हें घूस की रकम के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है.. जयपुर में MI रोड पर होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में ये 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ ट्रेप हुए हैं..
जयपुर•Jul 07, 2025 / 09:31 pm•
Anant
Hindi News / Videos / Jaipur / Jaipur News : ‘बंधी’ वसूलते पकड़े गए दो अफसर, ACB की बड़ी ट्रेप कार्रवाई