दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि सीकर जिले में रहने वाली एक विवाहिता की उम्र करीब पच्चीस साल है। वह परिवार की आर्थिक हालात से परेशान थी और साथ ही शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी उसे बच्चे नहीं हो रहे थे। ऐसे में किसी ने उसे चौमू के एक गांव में रहने वाले कथित तांत्रिक बनवारी लाल के बारे में बताया। बनवारी से संपर्क करने के बाद बनवारी ने पूजा-पाठ और अन्य तरीकों से उसकी परेशानी दूर करने की बात कही।
यह भी पढ़ें:
इकलौते बेटे की बारात निकलने से पहले दूल्हे के पिता की मौत, पटरियों पर बैठी गाय को बचाने गए थे, गाय बच गई विवाहिता को बनवारी ने कहा कि पूजा-पाठ में मामूली खर्च होगा। विवाहिता उसकी बातों में आ गई। इस बीच कुछ दिन पहले जब विवाहिता ने कहा कि उसकी परेशानी कम नहीं हो रही है, तो पूजा के नाम पर बनवारी ने विवाहिता का सोने का मंगलसूत्र उतरवाया और कुछ देर के बाद देने की बात कहते हुए उसे पूजा में रख दिया। बाद में वापस लौटा दिया। जब विवाहिता घर पहुंची तो पाया कि वह नकली था। अब मामला दर्ज कराया गया है और जांच की जा रही है।