scriptRailways : जयपुर-दिल्ली डबल डेकर पर नया अपडेट, सराय रोहिल्ला स्टेशन नहीं जाएगी, जानें क्यों | Jaipur-Delhi Double Decker New Update Sarai Rohilla station will not go know why | Patrika News
जयपुर

Railways : जयपुर-दिल्ली डबल डेकर पर नया अपडेट, सराय रोहिल्ला स्टेशन नहीं जाएगी, जानें क्यों

Railways : जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबल डेकर ट्रेन पर नया अपडेट। डबल डेकर सिर्फ कैंट त​क जाएगी। जानें क्यों। साथ ही जयपुर-भोपाल ट्रेन दो घंटे देरी से चलेगी।

जयपुरJul 22, 2025 / 10:11 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur-Delhi Double Decker New Update Sarai Rohilla station will not go know why

जयपुर-दिल्ली डबल डेकर। फाइल फोटो पत्रिका

Railways : जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबल डेकर ट्रेन पर नया अपडेट। दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते मंगलवार से एक सप्ताह तक जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर डबल डेकर दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 22 से 28 जुलाई तक दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

दो घंटे देरी से चलेगी जयपुर-भोपाल ट्रेन

जयपुर जंक्शन स्टेशन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य के तहत गर्डर लॉन्चिंग की वजह से 30 जुलाई को जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 30 जुलाई को यह ट्रेन जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देरी से रवाना होगी।

बदले रूट से चलेगी दो जोड़ी ट्रेन

पूर्वी तटीय रेलवे के संभलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण अगले महीने दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को दिक्कत होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 27 अगस्त को पुरी-लालगढ़ ट्रेन, पुरी-जोधपुर ट्रेन, 30 अगस्त को जोधपुर-पुरी ट्रेन व 31 अगस्त को लालगढ़-पुरी ट्रेन परिवर्तित मार्ग सरला-संभलपुर सिटी होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Railways : जयपुर-दिल्ली डबल डेकर पर नया अपडेट, सराय रोहिल्ला स्टेशन नहीं जाएगी, जानें क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो