जयपुर: अतिक्रमण पर फिर चला बुलडोजर, जेडीए की सख्ती से खातीपुरा में मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें
Jda’s Action In Khatipura : आज एक बार फिर जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। झारखंड तिराहा से बायपास तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अवैध निर्माण तोड़े गए।
जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बायपास तक सड़क को 160 फीट चौड़ा करने के लिए जेडीए ने आज सुबह से फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है।
2/5
इस दौरान जेसीबी से अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई थी, जहां स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था।
3/5
आज एक बार फिर जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
4/5
जेडीए की कार्रवाई का कई लोगों ने विरोध भी जताया। हालांकि कार्रवाई को लेकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया।
5/5
जेडीए प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम सड़क चौड़ीकरण और क्षेत्रीय विकास के लिए उठाया गया है। अवैध कब्जे हटाकर यातायात को सुगम बनाना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। ( सभी फोटो राजस्थान पत्रिका )