Jaipur: बीसलपुर सप्लाई का शटडाउन, जयपुर के इन इलाकों में आज और कल पेयजल संकट, जानें कारण
जलदाय विभाग के मालवीय नगर डिवीजन के अधीन शहरी जल प्रदाय योजना के गैटोर पंप हाउस पर आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक शटडाउन लिया जाएगा।
जयपुर. जलदाय विभाग के मालवीय नगर डिवीजन के अधीन शहरी जल प्रदाय योजना के गैटोर पंप हाउस पर आवश्यक तकनीकी कार्य के चलते बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक शटडाउन लिया जाएगा। इस दौरान बीसलपुर सिस्टम से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। पंप हाउस में पानी का स्टोरेज होने के बावजूद आमजन की दो दिन परेशानी बढ़ने वाली है।
मालवीय नगर के अधिशासी अभियंता भावना मीणा ने बताया कि बुधवार शाम और गुरुवार सुबह जगतपुरा और गैटोर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकतानुसार पहले से जल संग्रहण कर लें।
इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
जगतपुरा क्षेत्र: एकता नगर, मोहनपुरा गांव, मिथिला विहार (प्रथम व द्वितीय), न्यू कॉलोनी, शिवराम कॉलोनी, पूनम विहार, लक्ष्मी वाटिका, गणेश कॉलोनी, जगत विहार, महेश कॉलोनी, सपूर्ण पुरुषार्थ नगर, बजरंग कॉलोनी, अशोक विहार और बृज विहार कॉलोनी।
गैटोर क्षेत्र: सिद्धार्थ नगर (ए, बी, सी, डी, एच, डीबी), सपूर्ण सरस्वती नगर, दूरदर्शन कॉलोनी, आदिनाथ नगर, केशव विहार, नंद विहार, छत्रसाल नगर, विष्णुपुरी, सूर्य विहार, विप्र विहार, मोहनपुरा कच्ची बस्ती। शटडाउन के दौरान नई पेयजल परियोजना के लिए गैटोर पंप हाउस पर नए पंप लगाए जाएंगे।
हर साल दो तीन बार शटडाउन
बीसलपुर जलापूर्ति सिस्टम में हर साल दो बार तकनीकी कार्य और मेंटीनेंस के कारण शटडाउन लिया जाता है। वहीं बीसलपुर पाइप लाइनों में लीकेज व अन्य कारणों से भी हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जयपुर शहर में जलापूर्ति बाधित होती है। जगतपुरा ओर गैटोर पंप हाउस में नए वाटर पंप लगाए जाने के कारण दो दिन क्षेत्र के बड़े इलाके में सरकारी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
Hindi News / Jaipur / Jaipur: बीसलपुर सप्लाई का शटडाउन, जयपुर के इन इलाकों में आज और कल पेयजल संकट, जानें कारण