
राजस्थान समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक अवदाब सक्रिय हो गया है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने इन क्षेत्रों में “रेडअलर्ट” जारी कर दिया है।राजस्थान में दो दिन तक कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।