scriptIMD Rain Alert: राजस्थान के 11 जिलों को IMD ने रखा डॉर्क ब्लू जोन में, अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, जानें इसका कारण | IMD has placed 11 districts of Rajasthan in dark blue zone, big warning of very heavy rain | Patrika News
जयपुर

IMD Rain Alert: राजस्थान के 11 जिलों को IMD ने रखा डॉर्क ब्लू जोन में, अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, जानें इसका कारण

Heavy Rain Alert: राजस्थान में जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून की रफ्तार भी बढ़ गई है। फिलहाल मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है।

जयपुरJul 01, 2025 / 05:25 pm

Rakesh Mishra

heavy rain alert in rajasthan

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मानसून की सक्रीयता बनी रहेगी।

संबंधित खबरें

2 जुलाई के लिए अलर्ट

इस बीच 2 जुलाई की बात करें तो विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में डॉर्क ब्लू जोन में रखा है। इस लिस्ट में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा को रखा गया है।
विभाग के अनुसार 2 जुलाई को इन जिलों में अति भारी बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

क्या होता है डार्क ब्लू जोन

आपको बता दें कि मानसून के दौरान विभाग की ओर से जारी होने वाले मौसम बुलेटिन में प्रदेश को डॉर्क ब्लू, लाइट ब्लू, ड्रार्क ग्रीन और लाइन ग्रीन, चार हिस्सों में बांटा जाता है। जिन जिलों में 75 प्रतिशत या फिर उससे अधिक भागों में बारिश की संभावना होती है, उन्हें डॉर्क ब्लू जोन में रखा जाता है।
इसी प्रकार 51 से 75 प्रतिशत हिस्सों में बारिश होने वाले जिले लाइट ब्लू जोन में आते हैं। 26 से 50 प्रतिशत को ड्राक ग्रीन और जहां 25 प्रतिशत से कम हिस्सों में बारिश के आसार होते हैं, उन्हें लाइट ग्रीन जोन में रखा जाता है।
यह वीडियो भी देखें

यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line)

विभाग के अनुसार पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो चुका है। आज मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने और दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं कहीं भारी/अति भारी बारिश की गतिविधियां 2 जुलाई को भी दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 से 5 जुलाई के दौरान बढ़ोत्तरी होने और कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / IMD Rain Alert: राजस्थान के 11 जिलों को IMD ने रखा डॉर्क ब्लू जोन में, अति भारी बारिश की बड़ी चेतावनी, जानें इसका कारण

ट्रेंडिंग वीडियो