IMD Alert: राजस्थान में फिर बढ़ेगी बारिश की रफ्तार, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश
Heavy Rain Alert: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा मानसून, 27 जुलाई से तेज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बनेगा, पूर्वी राजस्थान में बढ़ेगी बारिश।
Rajasthan Weather: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून की सक्रियता बढ़ने जा रही है। बंगाल की खाड़ी में बने एक परिसंचरण तंत्र (Circulation System) के प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है, जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिखाई देगा। इस सिस्टम के प्रभाव से 27 जुलाई से 30 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, 23 जुलाई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, भरतपुर और कोटा संभाग में 23 जुलाई को कहीं-कहीं तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
24 से 26 जुलाई के बीच प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, 27 जुलाई से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अति भारी बारिश, जबकि भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के संकेत हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बन रहे दबाव के कारण कुछ जिलों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने पहले से सतर्कता बरतने और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
23 से 30 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
🔹 बंगाल की खाड़ी में बना मौसम तंत्र इस समय बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। इसके प्रभाव से 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव का क्षेत्र (LowPressureArea) बनने की संभावना है। इस कारण पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के बीच बारिश की गतिविधियों में फिर से वृद्धि हो सकती है।
🔹 23 जुलाई का पूर्वानुमान इन दिनों में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेषकर भरतपुर और कोटा संभाग में 23 जुलाई को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है।
🔹 24 से 26 जुलाई का अनुमान इन दिनों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। 🔹 27 से 30 जुलाई का पूर्वानुमान
इस अवधि के दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान में फिर बढ़ेगी बारिश की रफ्तार, 27, 28, 29 और 30 जुलाई को भारी से अति भारी बारिश