scriptIMD Alert: राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, 8 इंच से अधिक वर्षा का अनुमान | IMD Alert Heavy rain warning in 25 districts of Rajasthan Red Alert in 3 districts 8 inches rain expected | Patrika News
जयपुर

IMD Alert: राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, 8 इंच से अधिक वर्षा का अनुमान

IMD Alert: राजस्थान के लिए आगामी 2-3 दिन बारिश को लेकर खतरनाक हो सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 25 जिलों में तात्कालिक चेतावनी जारी की है। वहीं 3 जिलों में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया है।

जयपुरJul 13, 2025 / 04:30 pm

Kamal Mishra

IMD red Alert

राजस्थान में मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’ (फोटो-पत्रिका)

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में आज के दिन जमकर बारिश हो रही है। अजमेर में मूसलाधार बारिश से कॉलोनियां पानी से लबालब हो गई हैं। वहीं पाली से भी भारी बारिश की खबर है। तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का क्रम कई जिलों में जारी है। शहर की सड़कें नहरों में तब्दील हो गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
Red alert
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने झालावाड़, बारां और कोटा जिले में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में 205 मिमी. यानी 8 इंच से अधिक बारिश दर्ज हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने नागौर, भीलवाड़ा, पाली और जोधपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में 3 घंटे के अंदर भारी बारिश दर्ज हो सकती है।

इन जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनूं, चुरू, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में 3 घंटे के अंदर मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज हो सकती है।

5.6 किमी. की ऊंचाई पर साइक्लोन

मौसम विभाग ने बारिश के दौरान हवा की गति 30-50 किमी. प्रति घंटे होने का अनुमान लगाया है। विभाग का कहना है कि नया साइक्लोन पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। जो 5.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है। इसके धीरे-धीरे राजस्थान की तरफ बढ़ने साथ ही और तेज होने की उम्मीद है। ऐसे में आगामी दिनों में राजस्थान के अंदर और भी अधिक बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा

पिछले 24 घंटो में राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश झालावाड़ जिले के मनोहर थाना इलाके में 115.0 मिमी. दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में राजस्थान के अंदर बारिश अब खतरनाक हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / IMD Alert: राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में ‘रेड अलर्ट’, 8 इंच से अधिक वर्षा का अनुमान

ट्रेंडिंग वीडियो