scriptMBA में करियर बनाना चाहते हैं तो राजस्थान यूनिवर्सिटी दे रहा सुनहरा अवसर, आवेदन की तिथि अब 30 मई तक | If you want to make a career in MBA then Rajasthan University is giving a golden opportunity, the application date is now till 30 May | Patrika News
जयपुर

MBA में करियर बनाना चाहते हैं तो राजस्थान यूनिवर्सिटी दे रहा सुनहरा अवसर, आवेदन की तिथि अब 30 मई तक

MBA में एडमिशन चाहने वालों के लिए खुशखबरी, 30 मई तक करें आवेदन, PIM-MAT 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी के पोद्दार संस्थान में MBA में दाखिले का मौका।

जयपुरMay 26, 2025 / 10:11 am

rajesh dixit

MBA Admission 2025: जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के आर.ए. पोद्दार प्रबंध संस्थान (R.A. Podar Institute of Management) में एमबीए पाठ्यक्रम (सत्र 2025-27) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली पीआइएम-मैट (PIM-MAT) 2025 परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 मई 2025 तक बढ़ा दी गई है।

संबंधित खबरें

संस्थान के निदेशक प्रो. अनुराग शर्मा ने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025
  • • प्रवेश परीक्षा (PIM-MAT 2025): तिथि जल्द घोषित होगी
  • • पाठ्यक्रम: MBA (Master of Business Administration) सत्र 2025-27

यह भी पढ़ें

RPSC ने जारी की साक्षात्कार की तारीखें, इन पदों के इंटरव्यू 2 जून से शुरू

  • • प्रवेश से जुड़ी विशेष जानकारी
  • • यह परीक्षा राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रमुख एमबीए प्रवेश परीक्षा है।
  • • परीक्षा के माध्यम से R.A. पोद्दार प्रबंध संस्थान में विभिन्न प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।
  • • सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश

  • • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में मान्य होंगे।
  • • आवेदन पत्र भरते समय सभी विवरण सही-सही भरें, क्योंकि गलत जानकारी के आधार पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
  • • समय रहते आवेदन पूरा करें, क्योंकि अंतिम दिन सर्वर पर लोड के कारण समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें

RPSC: आयोग की भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नई नियुक्तियां, संशोधन का अवसर और पदों में बढ़ोतरी

Hindi News / Jaipur / MBA में करियर बनाना चाहते हैं तो राजस्थान यूनिवर्सिटी दे रहा सुनहरा अवसर, आवेदन की तिथि अब 30 मई तक

ट्रेंडिंग वीडियो