scriptRajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज | How Godhuram of Barmer became a smuggler after leaving the army job inside story | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

Smuggler Godhuram Inside Story: ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए सेना की नौकरी छोड़ने वाला गोधुराम जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो माफ करने की गुहार लगाता रहा।

जयपुरJul 11, 2025 / 06:39 am

Anil Prajapat

Godhuram-Bishnoi-and-Devi-5

तस्कर गोधुराम और उसकी गर्लफ्रेंड देवी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। ऐशो-आराम की जिंदगी जीने के लिए सेना की नौकरी छोड़ने वाला गोधुराम जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो माफ करने की गुहार लगाता रहा। कार्रवाई के दौरान आरोपी गोधुराम पुलिस से गुहार लगाते हुए आइंदा में ऐसी गलती नहीं करने को लेकर गिड़गिड़ाता रहा। दिल्ली पुलिस अफीम दूध तस्करी के आरोपी गोधुराम को लेकर बुधवार को सिणधरी पहुंची आरोपी के निवास स्थान सहित जानकारी एकत्रित कर पुलिस थाने से आरोपी के पूर्व रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली।
तस्करी की ऐशो आराम की जिंदगी बिताने के लिए मुख्य आरोपी सेना की नौकरी छोड़कर कर पिछले तीन वर्षों से तस्करी में लिप्त हो गया। तस्करी में आते ही उसकी एक महिला से मित्रता हो गई। दोनों ने मिलकर लंबे समय से अन्य सहयोगियों के साथ तस्करी में पाव जमा लिए इसके बाद धीरे-धीरे मुख्य आरोपी गोधुराम की एक्टिविटी बढ़ने लगी।

भाई की शादी के दौरान चर्चाओं में आया था जवान

आरोपी ने इसी साल 7 फरवरी को अपने छोटे भाई की शादी बड़े शाही अंदाज से की थी, जिसके चलते वह चर्चाओं में आ गया। हर कोई लोग बोलने लगा कि एक सेना के जवान कांस्टेबल के पास आखिर इतना धन कहां से आने लगा, जो हजारों लोगों को शादी में बुलाकर दावत देता है। जिसमें कई दिल्ली सहित अन्य राज्यों के बड़े-बड़े तस्कर शामिल हुए थे। आखिरकार दिल्ली पुलिस 18 किलो अफीम दूध के साथ कार्रवाई करने पर लोगों के सामने आरोपी सेना के जवान की सच्चाई सामने आ गई। उसके समाज में डीजे बैन होने के ​बावजूद भी अपना रुतबा दिखाने के लिए डीजे बजवाया था। हालांकि, उसे इसके लिए समाज के पंचों को 51 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ा था।
Godhuram-Bishnoi-and-Devi

अक्सर छुट्टी लेकर गांव आता था गोधुराम

स्थानीय लोगों की मानें तो सेना में नौकरी लगने के बाद गोधुराम बार-बार छुट्टी लेकर गांव आ जाता था। ऐसे में अक्सर गांव में यह चर्चा बनी रहती थी कि आखिर एक फौजी को इतनी छुट्टी कैसे मिल पाती है। लेकिन, फरवरी 2024 में जब 3 महीने की छुट्टी लेकर आया तो वापस नौकरी पर ही नहीं गया। वह अपनी गर्लफ्रेंड को भी साथ ले जाता था। साथ ही दोस्त पीराराम जो पढ़ाई कर रहा था उसको भी अमीर बनने का सपना दिखाकर साथ में ले लिया।
Godhuram-Bishnoi-and-Devi

सामने आए कई चौंकाने वाले खुलासे

तस्कर गोधुराम ने सोशल मीडिया पर जीआर फौजी सिणधरी के नाम से अकाउंट बना रखा है। वहीं, उसकी प्रेमिका देवी का जिद्दी गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट है। प​त्रिका की टीम ने जब दोनों के सोशल मडिया अकाउंट खंगाले तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए।
Godhuram-Bishnoi-and-Devi

तस्करी के पैसे से जीते थे लग्जरी जिंदगी

गोधुराम और उसकी प्रेमिका देवी को लग्जरी लाइफ और महंगी गाड़ियों का शौक था। तस्करी के धंधे से दोनों ही खूब काली कमाई करते थे और ऐशो आराम की जिंदगी जीते थे। दोनों होटलों में रुकते थे और लग्जरी जिंदगी जीते थे। गोधूराम को चमक-धमक वाली जिंदगी के वीडियो सोशल अकाउंट पर पोस्ट करता था। वहीं, देवी भी ने भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो अपलोड कर रखे है। देवी मारवाड़ी गानों पर रील बनाती थी।

भागीरथ की गिरफ्तारी के बाद श्रवण के लिए करता था काम

सांचौर निवासी भागीरथ की ऐशो-आराम की जिंदगी देखकर गोधुराम भी अफीम की खेप पहुंचाने लगा। मणिपुर के इंफाल से जोधपुर तक अफीम की खेप पहुंचाने के प्रति ट्रिप उसे तीन लाख रुपए मिलते थे। भागीरथ की गिरफ्तारी के बाद गोधुराम जोधपुर के श्रवण विश्नोई के लिए काम करने लगा।
Godhuram-Bishnoi-and-Devi

यों करता था तस्करी

आरोपी ने अपने दोस्त पीराराम व उसकी महिला मित्र देवी को साथ लेकर तस्करी शुरू की। कहीं पर भी कोई गाड़ी का जांच करता तो पारिवारिक सदस्य साथ होने व सेना का कार्ड दिखाकर आराम से बचकर निकल जाता था। लेकिन इस बार महिला मित्र के पारिवारिक कलह के चलते तीनों पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस से बचने के लिए वह गर्लफ्रेंड देवी को साथ ले जाता था और उसे 50 हजार रुपए देता था। ऐसे में गर्लफ्रेंड भी हर बार उसके साथ जाती थी।

ऐसे आए पकड़ में

दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक लग्जरी कार में बाड़मेर निवासी गोधुराम मणिपुर से ड्रग्स लेकर दिल्ली आ रहा है। तलाशी में लग्जरी कार की ड्राइविंग सीट के नीचे छिपाकर रखा 18 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से मुख्य आरोपी गोधुराम पुत्र छोगाराम को पांच दिन के लिए रिमांड पर लिया है। वहीं, उसकी गर्लफ्रेंड देवी और आरोपी पीराराम पुत्र पाबूराम न्यायिक अभिरक्षा में है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: सेना की नौकरी छोड़कर जीने लगा लग्जरी लाइफ, गर्लफ्रेंड के साथ घूमता; अब खुला अमीर बनने का असली राज

ट्रेंडिंग वीडियो