scriptRain Alert: राजस्थान में ‘लो-फ्लोर एरिया’ बनने से भारी बारिश की आशंका, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया डबल अलर्ट | Heavy rain and thanderstrom is expected from low-floor areas in Rajasthan IMD has issued double alert | Patrika News
जयपुर

Rain Alert: राजस्थान में ‘लो-फ्लोर एरिया’ बनने से भारी बारिश की आशंका, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया डबल अलर्ट

राजस्थान में IMD ने इन जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है।

जयपुरAug 20, 2025 / 09:53 pm

Lokendra Sainger

rajasthan rain

Photo- Patrika Network

Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon) एक फिर सक्रिय हो गया है। आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

संबंधित खबरें

वर्तमान में दक्षिणी उड़ीसा व आसपास के आंध्रप्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन सामान्य से दक्षिण में होकर गुजर रही है। जिससे आगामी दिनों में दक्षिणी राजस्थान में भारी बारिश तो शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में हल्की-मध्यम बारिश की संभावना है।

इन जिलों में डबल अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश में अगले 120 मिनट के लिए डबल अलर्ट (Double Alert) जारी किया है। बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे इन क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो दौर भारी वर्षा की चेतावनी दी है।
वहीं, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, टोंक, बूंदी, झालावाड़, पाली, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, अजमेर, चित्तौड़गढ़ जिलों में येलो अलर्ट (IMD Alert) जारी किया है। जिससे इन स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

बांसवाड़ा में हुई सर्वाधिक बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा (Rajasthan Rain) लोहरिया (बांसवाड़ा) में 100 मिलीमीटर दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान में ‘लो-फ्लोर एरिया’ बनने से भारी बारिश की आशंका, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो