scriptविजय बैंसला का फिर से अल्टीमेटम, 8 अगस्त तक का दिया टाइम; अब इस वजह से दी आंदोलन की चेतावनी | Gurjar reservation movement sounds again in Rajasthan Vijay Bainsala gives ultimatum to government | Patrika News
जयपुर

विजय बैंसला का फिर से अल्टीमेटम, 8 अगस्त तक का दिया टाइम; अब इस वजह से दी आंदोलन की चेतावनी

Gurjar Reservation Movement: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर राजस्थान सरकार को कड़ा अल्टीमेटम दे दिया है।

जयपुरAug 01, 2025 / 12:29 pm

Nirmal Pareek

Vijay Bainsala

बीजेपी नेता विजय बैंसला, फोटो- एक्स हैंडल

Gurjar Reservation Movement: गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर राजस्थान सरकार को कड़ा अल्टीमेटम दे दिया है। समिति के संयोजक विजय बैंसला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साफ शब्दों में कहा कि 8 जून 2025 को सरकार के साथ हुए समझौते को 52 दिन पूरे हो चुके हैं और अब केवल 8 दिन शेष हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 8 अगस्त तक समझौते की शर्तों का पालन नहीं हुआ, तो गुर्जर समाज भविष्य की रणनीति पर विचार कर आंदोलन का रास्ता अपनाएगा। बैंसला ने कहा कि 8 अगस्त के बाद समिति समाज के सामने समझौते की स्थिति स्पष्ट करेगी और आगे की रणनीति पर मंथन कर फैसला लेगी।

समाज में बढ़ रहा असंतोष- बैंसला

विजय बैंसला ने समाज में बढ़ते असंतोष को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि एमबीसी (Most Backward Class) समाज के मुद्दों का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। समझौते की शर्तों का पालन नहीं होने से गुर्जर समाज में नाराजगी बढ़ रही है। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि समय रहते सरकार समझौते को लागू करवाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैंसला का यह बयान सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

पीलूपुरा महापंचायत में हुआ था समझौता

बताते चलें कि इस साल 9 जून को भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेशभर से हजारों लोग जुटे थे। इस दौरान प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। महापंचायत में देर शाम सरकार की ओर से एक मसौदा भेजा गया, जिसे विजय बैंसला ने पढ़कर समाज को सुनाया। इसके बाद आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया गया। इस समझौते में समाज की कई मांगों को पूरा करने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक इसका पूरी तरह पालन नहीं होने से समाज में बेचैनी बढ़ रही है।

2006 से शुरू हुआ था यह आंदोलन

गौरतलब है कि गुर्जर समाज का आरक्षण आंदोलन करीब दो दशक पुराना है। 2006 से शुरू हुआ यह आंदोलन समय-समय पर उग्र रूप ले चुका है। साल 2019 में समाज को 5% आरक्षण और करीब एक दशक पहले देवनारायण योजना जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां मिली थीं।
हालांकि, इन योजनाओं का प्रभावी ढंग से लागू न होना समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। खासकर, बेटियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और स्कूटी वितरण में हो रही देरी ने समाज की नाराजगी को और बढ़ाया है। इसके अलावा, आंदोलन के दौरान दर्ज 74 मुकदमों को सरकार द्वारा वापस न लिए जाने से भी समाज में रोष है।

आंदोलन की चेतावनी, सरकार पर दबाव

बताते चलें कि विजय बैंसला का यह बयान सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है। गुर्जर समाज का आंदोलन पहले भी सड़कों पर उतरकर रेल और सड़क मार्ग अवरुद्ध कर चुका है, जिससे प्रशासन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब 8 अगस्त की समय सीमा नजदीक आने के साथ ही समाज में आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो रही है। बैंसला ने स्पष्ट किया कि समाज अपनी मांगों को लेकर किसी भी हद तक जा सकता है, लेकिन अभी भी सरकार पर भरोसा कायम है।

Hindi News / Jaipur / विजय बैंसला का फिर से अल्टीमेटम, 8 अगस्त तक का दिया टाइम; अब इस वजह से दी आंदोलन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो