उसके बाद सोनू की निशानदेही पर एक ग्रेनेड, पिस्टल और मैग्जीन बरामद की। पंजाब पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीन नाबालिग सहित छह आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल यानी बीकेआइ से संपर्क में थे।
ब्लास्ट के बदले, पैसों का लालच
कनाडा में बैठे हैंडलर जिशान अख्तर ने आरोपियों को पंजाब में ग्रेनेड ब्लास्ट करने पर 5.5 लाख देने का वादा किया था। वारदात के बाद पैसे नहीं दिए और कहा कि दिल्ली और ग्वालियर में ब्लास्ट करने पर अलग से 5.5 लाख और एक.एक के खाते में कुल 10.10 लाख ट्रांसफर किए जाएंगे।
राजस्थान एजीटीएफ की टीम पहुंची पंजाब में, राजस्थान में भी और जानकारी जुटा रही
राजस्थान एजीटीएफ के निरीक्षक रामङ्क्षसह के नेतृत्व में एक टीम मंगलवार को पंजाब पहुंची। जयपुर और निवाई में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ राजस्थान में कोई मुकदमा नहीं थाए लेकिन अब टीम उनके राजस्थान के संपर्कों की जानकारी जुटा रही है। उधर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है और इसमें राजस्थान पुलिस का भी जिक्र किया गया है।