शिक्षा और सुरक्षा विभाग में सबसे ज्यादा भर्तियां
शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के 3,225 पद, वरिष्ठ अध्यापक के 6,500 पद और संस्कृत शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा के कुल 7,759 पदों पर भर्तियां होंगी। वहीं गृह विभाग में उप निरीक्षक (SI) के 1,015 पद और प्लाटून कमाण्डर के 84 पदों के लिए भी विज्ञप्तियां जारी की गई हैं।
कृषि, पशुपालन, ऊर्जा और अन्य विभाग भी शामिल
कृषि विभाग: सहायक अभियंता के 281 और कृषि पर्यवेक्षक के 1,100 पद पशुपालन विभाग: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1,100 पद वन विभाग: वनपाल, वनरक्षक व सर्वेयर के 785 पद ऊर्जा विभाग: 2,163 पद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग: 1,050 पद आयुर्वेद विभाग: आयुष अधिकारी (संविदा) के 1,535 पद
रोजगार उत्सव में 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र
जयपुर के दादिया में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।
अब तक 75 हजार से अधिक नौकरियां
राज्य सरकार अब तक 75,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दे चुकी है और वर्ष 2025 में 81,000 पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को अधिक सुचारू बनाने के लिए इसके सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है।