scriptJaipur: 5 मंजिला अपार्टमेंट के बंद फ्लैट मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, RPS की ट्रेनिंग लेने गया हुआ था मालिक | Fire Broke Out In Closed Flat Of 5-Storey Apartment In Mansarovar Jaipur Good Of Lakh Rupees Burnt To Ashes | Patrika News
जयपुर

Jaipur: 5 मंजिला अपार्टमेंट के बंद फ्लैट मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, RPS की ट्रेनिंग लेने गया हुआ था मालिक

Rajasthan News: मानसरोवर फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है।

जयपुरJul 16, 2025 / 08:05 am

Akshita Deora

बंद फ्लैट में लगी आग (फोटो: पत्रिका)

Fire Breaks Out In A Flat: जयपुर के मांग्यावास की 6डी इंजीनियर कॉलोनी में मंगलवार सुबह पांच मंजिला अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित एक बंद फ्लैट में भीषण आग लग गई। चारों ओर धुआं फैल गया और कुछ ही देर में आग का गुबार फ्लैट से बाहर निकलने लगा। इससे लोगों में हडक़ंप मच गया और वे अपने फ्लैट छोड़कर बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।
मानसरोवर फायर स्टेशन से तीन दमकल मौके पर पहुंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। अग्निशमन अधिकारी देवांग यादव ने बताया कि, सुबह 7:53 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल कर्मियों ने फ्लैट का दरवाजा और खिड़कियों के कांच तोड़े, जिससे धुआं और गैस बाहर निकल सके।
दमकलकर्मियों ने आग से घिरे फ्लैट से दो गैस सिलेंडर और पड़ोस के फ्लैट से एक सिलेंडर सुरक्षित बाहर निकाला। ऊपर के दोनों फ्लैटों में भी नुकसान हुआ है। बालकनी के कांच टूटकर नीचे गिर गए और एसी कंडेनसर को क्षति पहुंची। यहां न तो अग्निशमन यंत्र हैं, न ही आपातकालीन निकास मार्ग। पड़ोस में बने दस फ्लैट के अपार्टमेंट में भी ऐसी ही स्थिति है।

सो रहे थे, पड़ोसियों ने जगाया

ऊपरी मंजिल पर रहने वाले शुभम जैन ने बताया कि वे सो रहे थे, पड़ोसी ने आकर जगाया। 7:30 बजे आग लगी और 8 बजे तक दमकल पहुंच गई। यहां बिजली कभी कम वोल्टेज से आती तो कभी सही आती है। आबादी तेजी से बढ़ रही है, हर फ्लैट में एसी लग रहे हैं। ट्रांसफॉर्मर बदले नहीं हैं।

… लगा शिमला जैसा हो गया मौसम

पास के अपार्टमेंट में रहने वाले एस.एम. माथुर ने बताया कि मैं बच्चों को स्कूल छोडकऱ आया ही था। बारिश हो रही थी, आग लगने के बाद धुआं फैल गया, पहले तो लगा मौसम शिमला के जैसा हो गया, थोड़ी देर बाद सामने के दुकानदार ने आकर कहा कि, पड़ोस के फ्लैट में आग लग गई है।
people
फोटो: पत्रिका

आग लगी तो डर गए

एक अन्य फ्लैट में रहने वाली सपना चौधरी ने बताया कि, पहले धुआं देखकर कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे ही पता चला कि आग लगी है तो सभी डर गए और बाहर निकल आए। बच्चे स्कूल और कई लोग नौकरी नहीं जा पाए। उन्होंने आशंका जताई कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है।

पड़ोसियों ने दी सूचना, लाखों का नुकसान

फ्लैट मालिक महेश गुर्जर ने बताया कि वे आरपीएस की ट्रेनिंग के लिए आरपीए में रह रहे हैं। कभी-कभी ही फ्लैट में आते हैं, अभी दो दिन पहले ही फ्लैट में जाकर आए थे। सुबह पड़ोसियों से आग की सूचना मिली। हमारे पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। एफएसएल के लिए रिपोर्ट दी गई है। आग से करीब 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur: 5 मंजिला अपार्टमेंट के बंद फ्लैट मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, RPS की ट्रेनिंग लेने गया हुआ था मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो