scriptFertilizer Supply: खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान में यूरिया की बंपर उपलब्धता, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति | Fertilizer supply: Farmers are in luck in Kharif season, bumper availability of urea in Rajasthan, farmers will get relief | Patrika News
जयपुर

Fertilizer Supply: खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान में यूरिया की बंपर उपलब्धता, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति

Rajasthan Agriculture News: पारदर्शी वितरण के साथ 1.70 लाख टन यूरिया स्टॉक, खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले
कृषि विभाग की मुस्तैदी: यूरिया की कमी नहीं, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति।

जयपुरAug 11, 2025 / 11:33 am

rajesh dixit

Urea Price

Urea Price

Urea Distribution: जयपुर। राजस्थान सरकार ने किसानों को खरीफ सीजन में यूरिया की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। कृषि विभाग द्वारा यूरिया की दैनिक उपलब्धता की समीक्षा कर सभी जिलों में पारदर्शी वितरण किया जा रहा है।
वर्तमान में प्रदेश में 1.70 लाख मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिसमें श्री गंगानगर (18,777 टन), जोधपुर (12,971 टन), टोंक (11,900 टन), नागौर (8,851 टन) और बारां (8,583 टन) में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। कम उपलब्धता वाले जिलों में अगले 3-4 दिनों में आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
शासन सचिव कृषि राजन विशाल ने बताया कि केंद्र सरकार के साथ समन्वय कर मांग के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। अप्रैल से अगस्त तक केंद्र द्वारा स्वीकृत 8.82 लाख टन यूरिया के विरुद्ध 6.97 लाख टन की आपूर्ति हो चुकी है, और अगस्त में शेष 1.85 लाख टन की आपूर्ति के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अलावा, डीएपी के साथ वैकल्पिक उर्वरक एनपीके और एसएसपी की भी पर्याप्त आपूर्ति की गई है।
कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इस वर्ष मानसून की अच्छी बारिश के कारण बुवाई में 16.12 लाख हैक्टेयर की वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मक्का, धान और कपास की फसलों में।
इस वजह से यूरिया की मांग बढ़ी है। विभाग ने कालाबाजारी और अनियमितता रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिसमें 39 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित, 9 निरस्त, और 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं। सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ाकर यूरिया के दुरुपयोग को रोका जा रहा है।
कृषि विभाग की इन पहलों से किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक समय पर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे खरीफ सीजन में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / Fertilizer Supply: खरीफ सीजन में किसानों की बल्ले-बल्ले, राजस्थान में यूरिया की बंपर उपलब्धता, हर जिले में पर्याप्त आपूर्ति

ट्रेंडिंग वीडियो