Rajasthan Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, पारा लुढ़कने से गर्मी पस्त, जानें कब तक गर्मी से रहेगी राहत
राजस्थान में आगामी 11 मई तक अंधड़, बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से कई शहरों में तेज बारिश का अलर्ट किया जारी
राजस्थान और आसपास के राज्यों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का रूप ले चुका है। विंड पैटर्न में लगातार बदलाव के साथ कम वायुदाब क्षेत्र बनने से राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में आगामी 11 मई तक तेज अंधड़ चलने और कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो मई माह के पहले पखवाड़े में राजस्थान के ज्यादातर शहरों में गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं। हालांकि प्रदेश के पश्चिम के कुछ क्षेत्रों में दिन में पारा 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
राजस्थान के अधिकांश शहरों में बीते 24 घंटे में पारे में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम दर्ज हुआ। वहीं बीती रात भी जयपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया गया। मंगलवार को भी जयपुर शहर में बादलों की आवाजाही बनी रही।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
राजस्थान के प्रमुख शहरों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान औसत से कम दर्ज हुआ। अधिकांश शहरों में रात में पारा 25 डिग्री से भी कम रहने पर हीटवेव से बड़ी राहत मिली। अजमेर 20.2, अलवर 20.4, बाड़मेर 23.4, भीलवाड़ा 19.5, बीकानेर 23.0, चित्तौड़गढ़ 19.7, चूरू 24.5, जयपुर 22.8, जैसलमेर 25.1, जोधपुर 20.6, कोटा 23.0, माउंटआबू 13.0, फलोदी 22.6, पिलानी 22.5, सीकर 19.5, श्रीगंगानगर 23.4 और उदयपुर में 19.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
11 मई तक अंधड़- बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में आगामी 11 मई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव रहने पर अंधड़ और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। कुछ भागों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से सतही हवाएं चलने के भी आसार हैं वहीं कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है।
20 जिलों में अंधड़, बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बूंदी, बारां, कोटा और झालावाड़ में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने और कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर जिले में धूलभरी हवा चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, पारा लुढ़कने से गर्मी पस्त, जानें कब तक गर्मी से रहेगी राहत