scriptराजस्थान के सभी जिलों में 8 दिनों तक BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेश सिंदूर’ को करेगी सलाम | BJP Tiranga Yatra Rajasthan 8 days in all districts salute Operation Sindoor and Indian Army | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सभी जिलों में 8 दिनों तक BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेश सिंदूर’ को करेगी सलाम

BJP Tiranga Yatra : भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों को खत्म कर दिया गया। बीजेपी नेता ने कहा हम सैनिकों के सम्मान में आज से पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं।

जयपुरMay 13, 2025 / 05:04 pm

Kamal Mishra

BJP Triranga Yatra

बीजेपी तिरंगा यात्रा (फाइल फोटो) ।

BJP Tiranga Yatra : जयपुर । भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज से राजस्थान में भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत करेगी। इस यात्रा का उद्देश्य देश के वीर जवानों को सम्मान देना और युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, यह यात्रा पूरे प्रदेश में 8 दिनों तक चलेगी और सभी जिलों में इसका आयोजन किया जाएगा।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारिक ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा के पीछे एक बड़ा भावनात्मक संदेश छिपा है। पार्टी ने कहा है कि यह तिरंगा यात्रा उन जवानों के साहस को समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाई। बीजेपी ने कहा कि विशेष रूप से यह यात्रा उन जवानों के सम्मान में की जा रही है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया।

तीनों सेनाओं के सम्मान में यात्रा

बीजेपी नेता ने कहा कि हाल ही में भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकवाद के अड्डों पर “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया। हमारी आर्मी के कार्यों को जनता के सामने लाने और उस पर गर्व व्यक्त करने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है। पार्टी नेताओं ने सेना के उन साहसी अभियानों की सराहना की है जिसमें आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा गया और उनके ठिकानों को नष्ट किया गया।

यह वीडियो भी देखें :

जिला स्तर पर पदाधिकारियों को किया जा रहा नियुक्त

भाजपा के अनुसार, यह यात्रा सिर्फ एक राजनैतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि युवाओं में देश के प्रति समर्पण और सेना के लिए सम्मान की भावना को बढ़ावा देने का एक तरीका है। BJP पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर जारी है, जिसमें जिला स्तर पर यात्रा की तारीखें तय की जा रही हैं। यात्रा के दौरान युवाओं को सेना की वीरता और राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी भूमिका के बारे में बताया जाएगा।

युवाओं में जोश भरने के लिए तिरंगा यात्रा

इस यात्रा के माध्यम से BJP यह संदेश देना चाहती है कि देश के नागरिक, विशेष रूप से युवा वर्ग, देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सेना के साथ खड़े हैं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि वे न केवल तिरंगे के सम्मान में कदम से कदम मिलाकर चलें, बल्कि देश की अखंडता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सभी जिलों में 8 दिनों तक BJP निकालेगी तिरंगा यात्रा, ‘ऑपरेश सिंदूर’ को करेगी सलाम

ट्रेंडिंग वीडियो