script‘विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते’, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गांधी पर तंज | BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi made a scathing attack on Rahul Gandhi in Jaipur | Patrika News
जयपुर

‘विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते’, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गांधी पर तंज

Rajasthan News: जयपुर दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते हैं। साथ ही अशोक गहलोत पर भी पलटवार किया।

जयपुरJul 19, 2025 / 10:44 am

Anil Prajapat

Sudhanshu-Trivedi-rajhul
play icon image

सुधांशु त्रिवेदी और राहुल गांधी। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जयपुर दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते हैं। साथ ही उन्होंने अहमदाबाद विमान हादसे पर न्यायिक जांच की मांग वाले अशोक गहलोत के बयान पर भी पलटवार किया।

संबंधित खबरें

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शुक्रवार को जयपुर आए। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा की पहलगाम हमले के दोषी आतंकी संगठन टीआरएफ पर अमरीका ने प्रतिबंध लगा दिया है। आतंकवाद पर मोदी सरकार ने कई बार कूटनीतिक सफलता हासिल की है। विपक्ष के नेता ने कहा था, विदेश नीति सर्कस की तरह है, अब वे क्या कहेंगे। त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ’विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते’।

गहलोत के बयान पर भी पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अहमदाबाद विमान हादसे पर न्यायिक जांच की मांग के बयान पर कहा कि- घटना तकनीकी विषय है। अन्तरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर पर जांच हो रही है। इस दुखद घटना पर छोटी राजनीति करना ठीक नहीं है। कन्हैयालाल हत्याकांड में सरकार की ओर से ठीक से पक्ष नहीं रखे जाने को लेकर कहा कि पीएफआई को मार्च की अनुमति गहलोत ने दी थी।
Chief Minister Bhajanlal Sharma, Sudhanshu Trivedi

सीएम आवास भी पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी मुख्यमंत्री निवास भी पहुंचे। जहां पर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Hindi News / Jaipur / ‘विदेशों में घूमने वाले विदेश नीति नहीं जानते’, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गांधी पर तंज

ट्रेंडिंग वीडियो