scriptबीसलपुर बांध : 5 साल का टूटा रेकॉर्ड, 14 जुलाई को अब तक का सर्वाधिक जलस्तर, 314.07 आरएल मीटर दर्ज | Bisalpur Dam: 5 years old record broken, highest water level ever on 14th July | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध : 5 साल का टूटा रेकॉर्ड, 14 जुलाई को अब तक का सर्वाधिक जलस्तर, 314.07 आरएल मीटर दर्ज

Bisalpur Dam Full Capacit : 314.07 आरएल मीटर तक पहुँचा बीसलपुर, अब केवल 1.43 मीटर दूर भराव क्षमता से, इस बार फिर लबालब होगा बीसलपुर बांध, मानसून ने दिलाई राहत।

जयपुरJul 14, 2025 / 02:29 pm

rajesh dixit

Bisalpur Dam Water Level Record: जयपुर। राजस्थान के सबसे प्रमुख और जीवनदायिनी जल स्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध ने इस बार 14 जुलाई को इतिहास रच दिया है। पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह स्पष्ट होता है कि इस वर्ष बीसलपुर बांध ने जलभराव के मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है। 14 जुलाई 2025 को बांध का जलस्तर 314.07 आरएल मीटर दर्ज किया गया, जो इस तारीख पर अब तक का सर्वाधिक है।

यह रहा “पिछले पांच वर्षों का तुलनात्मक आंकड़ा”

वर्ष14 जुलाई को जलस्तर (आरएल मीटर में)
2021309.49 मीटर
2022309.14 मीटर
2023313.47 मीटर
2024310.21 मीटर
2025314.07 मीटर
इस तुलना से स्पष्ट है कि वर्ष 2025 में बांध अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच चुका है और यह केवल 1.43 मीटर दूर है अपनी अधिकतम भराव सीमा 315.50 आरएल मीटर से।

बारिश और मानसून ने दी बड़ी राहत

इस उपलब्धि का सबसे बड़ा कारण है। राजस्थान में सक्रिय मानसून। राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और लगातार झमाझम बारिश हो रही है। चूंकि बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है, जिससे त्रिवेणी नदी के जरिए लगातार पानी बांध में पहुंच रहा है। इसी का नतीजा है कि जुलाई के मध्य में ही जलस्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

आठवीं बार भरने की ओर बढ़ रहा है बांध

गौरतलब है कि बीसलपुर बांध का निर्माण वर्ष 1996 में किया गया था। इसके बाद पहली बार यह वर्ष 2004 में पूरी तरह भरा था। तब से अब तक कुल सात बार यह बांध लबालब भर चुका है। पिछली बार वर्ष 2024 में यह भराव स्तर तक पहुंचा था। अब 2025 में यह लगातार आठवीं बार भरने की ओर अग्रसर है।
Bisalpur Dam

क्या है बांध का महत्व?

बीसलपुर बांध टोंक जिले में बनास नदी पर स्थित है और यह जयपुर, अजमेर, टोंक सहित कई प्रमुख शहरों और हजारों गांवों की पेयजल और सिंचाई की प्रमुख lifeline है। बांध की जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

आमजन में उम्मीदें बढ़ीं

जैसे-जैसे बांध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आम जनता और प्रशासन की उम्मीदें भी बढ़ती जा रही हैं। यदि आने वाले दिनों में भी अच्छी बारिश होती रही, तो यह तय है कि बीसलपुर बांध आठवीं बार पूरी तरह से भर जाएगा। इससे जयपुर समेत अन्य जिलों को वर्षभर निर्बाध जल आपूर्ति का भरोसा मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध : 5 साल का टूटा रेकॉर्ड, 14 जुलाई को अब तक का सर्वाधिक जलस्तर, 314.07 आरएल मीटर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो