scriptRajasthan Weather: वीकेंड पर हीटवेव से बड़ी राहत, 4 संभागों के 15 शहरों में अंधड़- बारिश का अलर्ट | Big relief from heatwave on weekend, thunderstorm and rain alert in 15 cities of 4 divisions | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: वीकेंड पर हीटवेव से बड़ी राहत, 4 संभागों के 15 शहरों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

प्रदेश में वीकेंड पर गर्मी के तीखे तेवर से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शनिवार को 15 शहरों में धूलभरी हवा चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

जयपुरApr 26, 2025 / 07:48 am

anand yadav

weather alert
राजस्थान के कई शहरों में अगले दो दिन गर्मी से राहत मिलने वाली है। अपर एयर सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने पर वीकेंड पर आज जयपुर समेत करीब 15 शहरों में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम में आए बदलाव से दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के भी आसार है।

दो जिलों में हीटवेव का अलर्ट

पूर्वी राजस्थान में जहां आगामी दो दिन गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है तो दूसरी तरफ प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में फिलहाल हीटवेव का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है। बाड़मेर और जैसलमेर जिले में आज हीटवेव चलने और दिन में पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक रहने की आशंका है।
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सुबह 8 बजे का तापमान

इन जिलों में आज गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, नागौर, चूरू, सीकर और अजमेर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से सतही हवा चलने और मेघगर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होने की संभावना है।

जयपुर में छाए मेघ, धूप की तपिश कम

राजधानी जयपुर में बीती रात से शुरू हुई बादलों की आवाजाही शनिवार सुबह भी रही। आसमान में छाए बादलों के कारण सूर्योदय के बाद भी धूप की आंखमिचौनी जारी रही। जिसके चलते सुुबह धूप की तपिश कम रहने पर मौसम सुहावना रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: वीकेंड पर हीटवेव से बड़ी राहत, 4 संभागों के 15 शहरों में अंधड़- बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो