scriptRajasthan Weather News : राजस्थान से बड़ी खबर, आज इन जिलो में भयंकर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी | Big news from Rajasthan, Orange alert issued in two districts on Pakistan border, mercury will remain high at night | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather News : राजस्थान से बड़ी खबर, आज इन जिलो में भयंकर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Rajasthan Weather News : पाकिस्तान बॉर्डर से सटे दो जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरApr 27, 2025 / 10:22 am

Manish Chaturvedi

Weather Alert: अगले दो दिनों में और बढ़ेगी भीषण गर्मी, जानें लू से बचने के उपाय
Rajasthan Weather News : प्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। शनिवार को कई जिलों में बारिश के साथ गिरे ओले गिरे। चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में तेज आंधी चली। इससे कई जगह टिनशेड उड़ गए और पेड़ गिर गए। जालोर में बारिश के साथ ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव से राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने आज कई जिलों में लू चलने की भी संभावना जताई गई है। आज कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, हनुमानगढ, जोधपुर, गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पाक बॉर्डर से सटे बाड़मेर और जैसलमेर जिले में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब यह है कि इन दोनों जिलों में दिन और रात में तापमान का स्तर बढ़ा हुआ रहेगा। बाड़मेर और जैसलमेर में हीट वेव का अलर्ट है।
सोमवार को भी बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ, जालौर, जोधपुर, गंगानगर, पाली, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और कोटा में उष्ण लहर की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।न्यूनतम तापमान नागौर में 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 08 से 38 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ..

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 39.8 डिग्री, अलवर में 40.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.5 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.8 डिग्री, बाड़मेर में 43.9 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, जोधपुर में 41.3 डिग्री, बीकानेर में 43.2 डिग्री, चूरू में 41.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.5 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसारअजमेर में 26.5 डिग्री, अलवर में 23.1 डिग्री, जयपुर में 28.8 डिग्री, सीकर में 24.0 डिग्री, कोटा में 27.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.6 डिग्री, बाड़मेर 28.0 डिग्री, जैसलमेर में 25.5 डिग्री, जोधपुर में 28.0 डिग्री, बीकानेर में 29.5 डिग्री, चूरू में 26.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 24.5 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather News : राजस्थान से बड़ी खबर, आज इन जिलो में भयंकर गर्मी को लेकर अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो