scriptRajasthan: ’10 साल में भी कोई सबूत नहीं’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में आए गहलोत, बघेल के बेटे के लिए दिया ये बयान | Ashok Gehlot attacks BJP government over arrest of Bhupesh Baghel son supports Robert Vadra | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: ’10 साल में भी कोई सबूत नहीं’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में आए गहलोत, बघेल के बेटे के लिए दिया ये बयान

Rajasthan News: अशोक गहलोत ने ED द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दायर चार्जशीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है।

जयपुरJul 18, 2025 / 07:33 pm

Nirmal Pareek

Ashok Gehlot and Robert Vadra

अशोक गहलोत और रॉबर्ट वाड्रा (पत्रिका फाइल फोटो)

Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील मामले में दायर चार्जशीट और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। गहलोत ने बीजेपी सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि ये कार्रवाइयां राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हैं और जनता इसे समझ चुकी है।

‘दस साल की तफ्तीश, कोई सबूत नहीं’

अशोक गहलोत ने अपने बयान में कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को ‘राजनीतिक साजिश’ करार दिया। उन्होंने कहा कि दस साल से ज्यादा समय, सैकड़ों घंटे की पूछताछ, बार-बार ईडी में पेशी, लेकिन कोई साजिश साबित नहीं हुई, कोई सबूत नहीं मिला। फिर भी, बदनाम करने के लिए चार्जशीट दाखिल की गई।
गहलोत ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह कार्रवाई गांधी परिवार को निशाना बनाने का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार का यह रवैया उसकी ‘बदनीयती’ को उजागर करता है। गहलोत ने कहा कि 193 केस में से केवल दो में सबूत मिले, बाकी लोगों के साथ कितना अन्याय हुआ होगा। जेल में बंद करना, जमानत न मिलना, यह लोकतंत्र का मजाक है।

बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर क्या कहा?

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर गहलोत ने कहा कि यह भी बीजेपी की राजनीतिक प्रतिशोध की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चाहे वाड्रा हों, भूपेश बघेल हों, या राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी, बीजेपी एक ही पैटर्न अपना रही है। बिना सबूत, बिना ठोस जांच के लोगों को जेल में डाला जा रहा है।
गहलोत ने चैतन्य की गिरफ्तारी को ‘अलोकतांत्रिक’ बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई उनके जन्मदिन के दिन की गई, जो बीजेपी की मंशा को और स्पष्ट करता है।

यहां देखें वीडियो-


जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल

इस दौरान अशोक गहलोत ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ये प्रीमियर एजेंसियां हैं, लेकिन इनका दुरुपयोग हो रहा है। अगर ईमानदारी और निष्पक्षता से काम हो, तो मैं इनके पक्ष में हूं। लेकिन बिना सबूत जेल भेजना गलत है। गहलोत ने जोर देकर कहा कि समाज को भी इन एजेंसियों की विश्वसनीयता बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी की ये गलतियां उन्हें भारी पड़ेंगी।

जनता समझ चुकी है सच्चाई- गहलोत

अशोक गहलोत ने दावा किया कि जनता बीजेपी के इन हथकंडों को समझ चुकी है और इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हर गलती की कीमत चुकानी पड़ती है। बीजेपी को अपने कारनामों की सजा मिलेगी। गहलोत ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाइयों को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए जनता से इसका विरोध करने की अपील की।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: ’10 साल में भी कोई सबूत नहीं’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में आए गहलोत, बघेल के बेटे के लिए दिया ये बयान

ट्रेंडिंग वीडियो