scriptराजस्थान के पशुपालकों को जयपुर डेयरी की बड़ी सौगात, दूध खरीद की बढ़ाई रेट; अब मंहगा हो सकता है दूध | A big gift to cattle farmers of Rajasthan Jaipur Dairy increased rate of milk purchase | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के पशुपालकों को जयपुर डेयरी की बड़ी सौगात, दूध खरीद की बढ़ाई रेट; अब मंहगा हो सकता है दूध

Rajasthan News: राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ (जयपुर डेयरी) ने दूध खरीद मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए नए रेट लागू कर दिए हैं।

जयपुरMay 01, 2025 / 12:31 pm

Nirmal Pareek

Jaipur Dairy Milk Rate increased
Rajasthan News: राजस्थान के दुग्ध उत्पादकों के लिए राहत भरी खबर है। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक संघ (जयपुर डेयरी) ने दूध खरीद मूल्य में बढ़ोतरी करते हुए नए रेट लागू कर दिए हैं। अब पशुपालकों से दूध 8.25 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की दर से खरीदा जाएगा। इससे पहले यह दर 8 रुपए प्रति किलोग्राम फैट थी।
दरअसल, जयपुर डेयरी ने मार्च में भी दूध खरीद मूल्य में 50 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की वृद्धि की थी। अब एक बार फिर 25 पैसे प्रति फैट की बढ़ोतरी करते हुए दरों को 800 रुपए से बढ़ाकर 825 रुपए प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है। इसके अलावा पशुपालकों को 2 रुपए प्रति किलोग्राम फिक्स रेट भी मिलेगी।

15 लाख से अधिक पशुपालकों को फायदा

बताते चलें कि इस निर्णय से लगभग 1.50 लाख रजिस्टर्ड पशुपालक सीधे लाभान्वित होंगे। जयपुर डेयरी ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत उत्पादकों को अतिरिक्त 5 रुपए प्रति किलोग्राम का भुगतान किया जाएगा। इसमें 2 रुपए डेयरी बोनस और 5 रुपए मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत शामिल हैं।

दूध की कीमत में भी हो सकती है बढ़ोतरी

बताया जा रहा है कि जयपुर डेयरी के इस निर्णय के बाद दूध खरीद मूल्य में लगातार वृद्धि और दूध की आवक में कमी को देखते हुए जल्द ही दूध के विक्रय मूल्य (बेचान मूल्य) में भी बदलाव किया जा सकता है। इससे पहले अगस्त 2024 में जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं, हालांकि मौजूदा समय में जयपुर डेयरी का सरस दूध अभी भी अन्य डेयरियों के मुकाबले 1 रुपए/लीटर सस्ता है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के पशुपालकों को जयपुर डेयरी की बड़ी सौगात, दूध खरीद की बढ़ाई रेट; अब मंहगा हो सकता है दूध

ट्रेंडिंग वीडियो