दरअसल, जयपुर डेयरी ने मार्च में भी दूध खरीद मूल्य में 50 रुपए प्रति किलोग्राम फैट की वृद्धि की थी। अब एक बार फिर 25 पैसे प्रति फैट की बढ़ोतरी करते हुए दरों को 800 रुपए से बढ़ाकर 825 रुपए प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है। इसके अलावा पशुपालकों को 2 रुपए प्रति किलोग्राम फिक्स रेट भी मिलेगी।
15 लाख से अधिक पशुपालकों को फायदा
बताते चलें कि इस निर्णय से लगभग 1.50 लाख रजिस्टर्ड पशुपालक सीधे लाभान्वित होंगे। जयपुर डेयरी ने बताया कि इसके साथ ही मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत उत्पादकों को अतिरिक्त 5 रुपए प्रति किलोग्राम का भुगतान किया जाएगा। इसमें 2 रुपए डेयरी बोनस और 5 रुपए मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत शामिल हैं।
दूध की कीमत में भी हो सकती है बढ़ोतरी
बताया जा रहा है कि जयपुर डेयरी के इस निर्णय के बाद दूध खरीद मूल्य में लगातार वृद्धि और दूध की आवक में कमी को देखते हुए जल्द ही दूध के विक्रय मूल्य (बेचान मूल्य) में भी बदलाव किया जा सकता है। इससे पहले अगस्त 2024 में जयपुर डेयरी ने दूध की कीमतों में वृद्धि की थी। हाल ही में अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं, हालांकि मौजूदा समय में जयपुर डेयरी का सरस दूध अभी भी अन्य डेयरियों के मुकाबले 1 रुपए/लीटर सस्ता है।