scriptRajasthan Corona Update : कोविड से जयपुर में एक मरीज की मौत, 8 नए संक्रमित | 8 covid new cases in rajasthan corona patient dies in jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Corona Update : कोविड से जयपुर में एक मरीज की मौत, 8 नए संक्रमित

देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में एक करोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जयपुर निवासी 26 वर्षीय युवक अस्पताल में भर्ती था। टीबी सहित एक से अधिक बीमारियों के कारण उसका दो माह से उपचार चल रहा था।

जयपुरMay 26, 2025 / 07:56 pm

Kamlesh Sharma

corona virus

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

जयपुर। देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच जयपुर में एक करोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई। जयपुर निवासी 26 वर्षीय युवक अस्पताल में भर्ती था। टीबी सहित एक से अधिक बीमारियों के कारण उसका दो माह से उपचार चल रहा था।
कोविड जांच के बाद 24 मई को वह संक्रमित पाया गया। इसके बाद 25 मई को उसकी मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को उसकी मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में 8 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिनमें 4 जोधपुर, 3 जयपुर और एक उदयपुर का है। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में इस वर्ष कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।
इससे पहले रविवार को प्रदेश में 3 नए केस सामने आए थे। राहत की बात यह है कि कोरोना के नया वेरिएंट जानलेवा नहीं है। लोगों को जेएन.1 वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। यह वेरिएंट ओमिक्रॉन बीए 2.86 में हुए बदलाव के कारण उत्पन्न हुआ है।
भारत में वर्तमान में प्रमुख कोविड-19 वेरिएंट के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि एहतियात के तौर पर अस्पतालों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना और छींकते समय स्वच्छता का पालन करना और लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच करवाना भी जरूरी है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Corona Update : कोविड से जयपुर में एक मरीज की मौत, 8 नए संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो