scriptSawan 2025: अघोर नृतक दल की प्रस्तुति ने मोहा मन, शिव-पार्वती विवाह प्रसंग रहा आकर्षण का केंद्र | Patrika News
जगदलपुर

Sawan 2025: अघोर नृतक दल की प्रस्तुति ने मोहा मन, शिव-पार्वती विवाह प्रसंग रहा आकर्षण का केंद्र

Sawan 2025: सावन के तीसरे सोमवार पर शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर से महादेव की पालकी यात्रा निकली। इस यात्रा में नागपुर के अघोर नृतक दल की खास प्रस्तुति ने शहर के लोगों को अभिभूत कर दिया।

जगदलपुरJul 29, 2025 / 02:11 pm

Laxmi Vishwakarma

Sawan 2025
1/5
Sawan 2025: भूतेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य पालकी यात्रा, जिसमें शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे शहर में शिवभक्ति का माहौल छा गया।
Sawan 2025
2/5
Sawan 2025: नागपुर के अघोर नृतक दल की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र, दल ने शिव तांडव और शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का भावपूर्ण प्रदर्शन किया।
Sawan 2025
3/5
Sawan 2025: शहर की सड़कों पर शिवभक्ति का अनूठा दृश्य, लोग जगह-जगह रुककर पालकी और कलाकारों की प्रस्तुति को निहारते रहे।
Sawan 2025
4/5
Sawan 2025: यह पालकी यात्रा भूतेश्वर मंदिर की परंपरा का हिस्सा, लगातार पांचवें वर्ष आयोजित की गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर मंदिर लौटी।
Sawan 2025
5/5
Sawan 2025: प्रवीर वार्ड स्थित मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और महादेव की आराधना की।

Hindi News / Photo Gallery / Jagdalpur / Sawan 2025: अघोर नृतक दल की प्रस्तुति ने मोहा मन, शिव-पार्वती विवाह प्रसंग रहा आकर्षण का केंद्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.