scriptराशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी | Gram scam in ration shops! Administration takes action | Patrika News
जगदलपुर

राशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी

CG Fraud News: जगदलपुर जिले में बकावंड विकासखंड की राशन दुकानों में सामने आए चना वितरण घोटाले पर अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

जगदलपुरMay 12, 2025 / 12:06 pm

Shradha Jaiswal

राशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में बकावंड विकासखंड की राशन दुकानों में सामने आए चना वितरण घोटाले पर अब जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। तारापुर गांव में उपभोक्ताओं को चना कम देने और शेष चने की कालाबाजारी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने सरपंच, सचिव और पीडीएस विक्रेता को नोटिस जारी किया है, और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देकर लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार

CG Fraud News: चना से चल रही कालाबाजारी की चेन

यह मामला तब प्रकाश में आया जब ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर हरिस एस. से शिकायत की कि तारापुर और बनियागांव की राशन दुकानों में जनवरी से मार्च तक का चना वितरण नहीं किया गया। अप्रैल में जब चार माह का चना एक साथ आवंटित हुआ, तो उपभोक्ताओं को केवल 2 पैकेट प्रति कार्ड दिया गया जबकि 6 पैकेट मिलने चाहिए थे। शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जांच के निर्देश दिए।

खाद्यान्न माफिया का नेटवर्क

खाद्य निरीक्षक हेमंत भट्टाचार्य की जांच में खुलासा हुआ कि तारापुर राशन दुकान में वितरण में गड़बड़ी की गई है। प्रारंभिक जांच में अनियमितता की पुष्टि के बाद एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। बनियागांव की जांच अभी जारी है।

Hindi News / Jagdalpur / राशन दुकानों में चना घोटाला! प्रशासन एक्शन मोड में.. सरपंच-सचिव और विक्रेता को नोटिस जारी

ट्रेंडिंग वीडियो