scriptCG News: डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर के सामने से उड़ाई खड़ी सूमो, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी | CG News: Sumo was stolen after making a duplicate key | Patrika News
जगदलपुर

CG News: डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर के सामने से उड़ाई खड़ी सूमो, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

CG News: आरोपी नरेश ठाकुर द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जगदलपुरAug 22, 2025 / 12:54 pm

Laxmi Vishwakarma

डुप्लीकेट चाबी बनाकर ले उड़ा सुमो (Photo source- Patrika)

डुप्लीकेट चाबी बनाकर ले उड़ा सुमो (Photo source- Patrika)

CG News: डुप्लीकेट चाबी की मदद से घर के सामने खड़ी टाटा सुमो वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि 21 अगस्त की रात पनारापारा निवासी तेजू पटेल ने अपने घर के सामने खड़ी टाटा सुमो (क्रमांक सीजी 17 डी 0477) चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की।
CG News: तलाश के दौरान चोरी गई सुमो को खड़कघाट में 24 वर्षीय नरेश कुमार ठाकुर, निवासी बुरूंगपाल, के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर वाहन पनारापारा से चोरी किया था। आरोपी नरेश ठाकुर द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: डुप्लीकेट चाबी बनाकर घर के सामने से उड़ाई खड़ी सूमो, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो