CG News: 31 जुलाई को शोभायात्रा और महापूजन, चढाएं जाएंगे निर्वाण लाडू, देखें…
CG News: शोभायात्रा के उपरांत मंदिर में सामूहिक महा पूजा आयोजित की जाएगी, जिसमें समाजजन अपने घरों से लाई अष्टद्रव्य की थाल एवं शुद्ध सामग्री से निर्मित निर्वाण लाडू चढ़ाएंगे।
CG News: मुकुट सप्तमी पर आयोजन: नगर में पहली बार मुकुट सप्तमी के अवसर पर दिगंबर जैन समाज द्वारा भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जाएगा।
2/6
CG News: मुनि संघ का सानिध्य: यह आयोजन मुनि 108 आगम सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में 31 जुलाई को दिगंबर जैन मंदिर में संपन्न होगा।
3/6
CG News: समाज की अपील: समाज के अध्यक्ष अनूप जैन और युवा मंडल अध्यक्ष सिद्धांत जैन ने सभी सदस्यों से परिवार सहित भाग लेकर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।
4/6
CG News: निर्वाण लाडू शोभायात्रा: 31 जुलाई को प्रातः 7 बजे निर्वाण लाडू शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हर परिवार को निर्धारित ड्रेस कोड में भाग लेना होगा।
5/6
CG News: विशेष पूजन सामग्री: शोभायात्रा के दौरान हर सदस्य के हाथ में झंडा, निर्वाण लाडू, चौकी, अष्टद्रव्य की थाल, 16 दीपकों से सजी थाली एवं श्रीफल रहेगा।
6/6
CG News: अनुशासित आयोजन: ड्रेस कोड के अनुरूप पूरे परिवार के एक जैसे वस्त्र पहनने से शोभायात्रा अनुशासित एवं आकर्षक रूप में दिखाई देगी।