CG News: भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव, 108 देशों में गूंजा नवकार महामंत्र
CG News: श्री सकल जैन समाज, जगदलपुर द्वारा भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 के अंतर्गत 13 दिवसीय कार्यक्रम श्रृंखला का भव्य आयोजन जारी है। इसी क्रम में बुधवार को नवकार महामंत्र दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया।
CG News: इस अवसर पर प्रात:कालीन समय में दंतेश्वरी मंदिर के सामने सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि आज के दिन विश्व के 108 देशों में एक ही समय पर नवकार महामंत्र का जाप किया गया।
2/5
CG News: इस आयोजन ने वैश्विक स्तर पर जैन धर्म की आध्यात्मिक एकता और प्रभाव को दर्शाया। नवकार महामंत्र, जैन धर्म का अत्यंत पवित्र एवं प्रतिष्ठित मंत्र है जिसे ’’महामंत्र’’ की संज्ञा दी गई है। यह पंच परमेष्ठियों - अर्हत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु - को समर्पित होता है और आत्मा की शुद्धि, मोक्ष मार्ग की प्राप्ति तथा जीवन में शांति और स्थिरता लाने का मार्गदर्शक माना जाता है।
3/5
CG News: कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने नवकार महामंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह मंत्र सभी राग-द्वेष, मोह-माया और हिंसा से दूर कर मानव को आत्मकल्याण की ओर ले जाता है। यह न केवल जैन धर्म का आधार है, बल्कि मानवता की दिशा में एक आध्यात्मिक संदेश भी है।
4/5
CG News: जैन समाज द्वारा इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा को पुष्ट करते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता को भी प्रोत्साहित करते हैं। आज के आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि जैन समाज विश्व स्तर पर अपने संस्कारों और सिद्धांतों के प्रति सजग है और नई पीढ़ी को भी इस परंपरा से जोड़ने का कार्य निरंतर कर रहा है।
5/5
CG News: श्री सकल जैन समाज एवं जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित महानुभावों, अतिथियों और समाज के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों में भी सहभागिता की अपील की।