CG News: भाजपा नदी के लिए कुछ नहीं कर रही
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और जल संसाधन मंत्री
बस्तर से आते हैं फिर भी वे इंद्रावती के लिए कुछ नहीं कर रहे। कांग्रेस इंद्रावती को प्राणदायिनी मानती है तो वहीं भाजपा इसे सिर्फ एक नदी मानती है। यही कारण है कि भाजपा नदी के लिए कुछ नहीं कर रही है। कांग्रेस की सरकार में देउरगांव के लिए डीपीआर तैयार करने का काम किया गया।
किसानों की मांग को अनसुना कर रही सरकार
CG News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, जल संसाधन मंत्री और सांसद सिर्फ कागजों में नदी की धारा दिखाने का काम कर रहे हैं। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, जल संसाधन वनमंत्री केदार कश्यप, व सांसद महेश कश्यप से सवाल पूछती है कि डेढ़ साल की सरकार में आपने इंद्रावती के लिए क्या किया।
सिर्फ और सिर्फ इंद्रावती विकास प्राधिकरण को ठंडे बस्ते में डालने का कार्य किया है। पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी पूरी तरह से सूख चुकी है, पिछले कई दिनों से इंद्रावती से लगे खेतों के किसान इंद्रावती नदी में पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है। हम इसके लिए लगातार संघर्ष करेंगे।