scriptCG News: वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 48 नग सागौन चिरान किया जब्त | CG News: 48 pieces of illegal teak wood seized during raid | Patrika News
जगदलपुर

CG News: वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 48 नग सागौन चिरान किया जब्त

CG News: मामले में वन अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

जगदलपुरApr 27, 2025 / 01:19 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 48 नग सागौन चिरान किया जब्त
CG News: बस्तर वृत्त के अंतर्गत वन परिक्षेत्र भानपुरी में वन विभाग द्वारा अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 48 नग सागौन चिरान जब्त किया है। मामले की जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा के निर्देशानुसार शनिवार 26 अप्रैल को ग्राम मावलीगुड़ा में उपवनमंडलाधिकारी इंद्र प्रसाद बंजारे के नेतृत्व में उड़न दस्ता प्रभारी बुधराम साहू एवं भानपुरी वन परिक्षेत्र अधिकारी पीएल पांडे एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से छापेमारी की कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के तहत रमेश बघेल व धनसिंग बघेल के घर में छुपा कर रखे गए अवैध सागौन काष्ठ जब्त किया गया है। मामले में वन अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Black Gold in CG: मसालों की खेती में नई पहचान बना रहा छत्तीसगढ़, जानें कैसे?

CG News: जानकारी के मुताबिक 48 नग चिरान 0.523 घमी की अनुमानित कीमत 100000 रुपए आंकी गई है। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, ममता कश्यप, तारावती कोर्राम, बुदरु कश्यप, डोमु राम नेताम, जय देव मौर्य, हीरामन मंडावी एवं बीट फारेस्ट आफिसर अरुण नाग, योगेश रामटेके का सहयोग रहा।

Hindi News / Jagdalpur / CG News: वन विभाग की अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 48 नग सागौन चिरान किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो