CG Job: आयु सीमा शिथिलता का लाभ नहीं उठा पाए
आवेदक डडसेना की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय ने अपनी गलती मानी व अधिकतम आयु सीमा के नियम को शिथिल करते हुए भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी। पात्र- अपात्र की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। इससे हुआ यह कि अधिकतम आयु सीमा का बंधन समाप्त हो गया। इसका लाभ उन सभी आवेदकों को मिला जिन्होंने आवेदन भर दिया था। पर ऐसे इमानदार अभ्यर्थी जो उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले थे वे आयु सीमा बंधन की शिथिलता का लाभ उठाने से वंचित ही रह गए। शुरू कर दी साक्षात्कार
नियमानुसार भर्ती विज्ञापन में त्रुटि होने पर संशोधित विज्ञापन जारी करना था। परंतु विवि प्रबंधन ने संशोधित विज्ञापन का न तो किसी समाचार पत्र में प्रकाशन किया गया और न ही किसी प्रकार से कोई सूचना अपनी वेबसाइट में अपलोड की। पता चला है कि विवि अब सीधे साक्षात्कार आयोजित कर जो आवेदन आए हैं उन्हीं को चयनित करने कीे प्रक्रिया में जुट गया है।
अवसर से अभ्यर्थी चूके
इधर पूर्व में जारी आयु बंधन के विज्ञापन में वंचित हुए अभ्यर्थी सिर्फ इसलिए अपात्र हो गए कि उन्होंने विवि के जारी विज्ञापन को आखिरी माना था। आयु सीमा संशोधन के बाद विवि ने ऐसे आवेदकों को पुन: आवेदन देने का अवसर तक नहीं दिया। इससे वंचित अभ्यर्थियों का कहना था कि यह उनके साथ अन्याय है जिन्होंने अधिकतम आयु सीमा के कारण आवेदन नहीं किया।