आधार कार्ड में मिली गड़बड़ी
जीआरसी में आयुष्मान बने पप्पू का बैंक अकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड की जांच की गई तो सेना में जमा किए गए आधार कार्ड में तो उसका नाम आयुष्मान आशीष था, जबकि अन्य दस्तावेजों में पप्पू कुमार साह दर्ज है। जांच में यह भी पता चला कि आधार कार्ड में नाम बदलने के साथ ही उसने पिता का नाम और जन्मतिथि भी बदली है। यही फर्जी दस्तावेज उसने भर्ती प्रक्रिया के दौरान जमा किए थे। इसकी सूचना सेंटर ने अलग-अलग सेना के मुयालयों और ट्रेनिंग सेंटर में दी तो उसके फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
दिसबर में हुआ था भर्ती
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि बिहार के दानापुर में सेना के भर्ती कार्यालय ने दिसंबर 2024 में अग्निवीर भर्ती के लिए रैली का आयोजन किया था। इसमें पप्पू कुमार साह ने आयुष्मान आशीष के नाम के दस्तावेज पेश किए। इसके आधार पर उसका चयन अग्निवीर योजना के तहत सेना में हो गया। 30 अप्रेल को वह ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर में ट्रेनिंग के लिए पहुंचा। बैच संया आवंटित कर एक मई से उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई।