भाजयुमो मंडल मंत्री पवन शर्मा ने शहर की तिलवारा पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इससे उनका कंधा टूट गया है। हाथ और पीठ पर भी गंभीर चोटें आई हैं। पवन शर्मा ने विजय नगर थाने में जाकर मामले की शिकायत की। इधर तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने पवन से मारपीट के आरोपों को नकार दिया है।
संगम कॉलोनी निवासी पवन शर्मा के मुताबिक शनिवार की रात वे अपने दोस्त के साथ तिलवारा घाट जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने वाहन चेकिंग के लिए उन्हें रोका। पवन ने अपना परिचय देते हुए पुलिस को चालान बनाने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि परिचय देने के बाद भी पुलिस विवाद करने लगे और उन्हें थाने ले गए जहां बुरी तरह मारपीट की।
घायल पवन का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया
मारपीट से घायल हुए पवन शर्मा किसी तरह विजयनगर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने तिलवारा थाने के पुलिसकर्मियों की शिकायत दर्ज कराई। विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार ने घायल पवन का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया।
आरोपों को तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने नकार दिया
पवन शर्मा के आरोपों को तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने नकार दिया है। उन्होंने बताया कि पवन शर्मा तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने रोका तो बदतमीजी करते हुए वीडियो बनाने लगे। इस बीच भाजयुमो के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि पवन के साथ बर्बरता से मारपीट की गई है। हम एसपी से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।