scriptघंटों गायब रहे मोदी सरकार के मंत्री के शरीर पर मिले चोट के निशान, मचा हड़कंप.. | mp news Modi Cabinet Minister Jual Oram Missing in Running Train Found injured in other train | Patrika News
जबलपुर

घंटों गायब रहे मोदी सरकार के मंत्री के शरीर पर मिले चोट के निशान, मचा हड़कंप..

mp news: मंत्री के गायब होने से पीए और गनमैन के फूले हाथ पैर, कई किलोमीटर की तलाश के बाद मिले गायब मंत्री जी..।

जबलपुरMay 06, 2025 / 04:54 pm

Shailendra Sharma

minister
mp news: मध्यप्रदेश में चलती ट्रेन से मोदी केबिनेट के मंत्री के गायब होने से हड़कंप मच गया। गोंडवाना एक्सप्रेस में सफर कर रहे केन्द्रीय मंत्री जब बर्थ पर नहीं मिले तो पूरी ट्रेन खंगाली गई लेकिन मंत्री जी का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर सर्चिंग हुई लेकिन वहां भी कुछ पता नहीं चला। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद जब मंत्री मिले तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे और वो एक दूसरी ट्रेन में सफर कर रहे थे। चलिए बताते हैं पूरा मामला…
minister jual oram

चलती ट्रेन से गायब हुए केन्द्रीय मंत्री

शनिवार रात को केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव दिल्ली से गोंडवाना एक्सप्रेस में जबलपुर आने के लिए सवार हुए। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई तब उन्हें आखिरी बार देखा गया था लेकिन जब रविवार सुबह दमोह पहुंची तो उनकी बर्थ खाली थी बर्थ पर मंत्री जुएल उरांव को न देख पीए ने बोगी में उन्हें तलाशा लेकिन वो नहीं मिले। मंत्री के चलती ट्रेन से गायब होने से हड़कंप मच गया और तुरंत उनकी तलाश शुरू की गई। करीब 3 घंटे तक ट्रेन और रेलवे ट्रैक पर खोजबीन के बाद मंत्री उरांव 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर (जबलपुर) संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ 57 पर मिले।
यह भी पढ़ें

एमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा…


शरीर पर मिले चोट के निशान

जब संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मंत्री जुएल उरांव मिले तो उनके शरीर पर चोट के निशान थे। बताया गया है कि दमोह में सुबह करीब पौने चार बजे वो ट्रेन से उतर गए थे। तभी उनकी शुगर लो हो गई और ट्रेन में चढ़ते वक्त उनका पैर फिसल गया और वो गिर गए। प्लेटफार्म पर गिरने के कारण ट्रेन छूट गई और फिर मंत्री उरांव दूसरे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और वहां खड़ी संपर्क क्रांति ट्रेन में सवार हो गए। इस पूरी घटना पर मंत्री उरांव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबलपुर पहुंचने पर मंत्री का प्राथमिक उपचार किया गया उनके दोनों पैरों में मामूली चोटें आई थीं।

Hindi News / Jabalpur / घंटों गायब रहे मोदी सरकार के मंत्री के शरीर पर मिले चोट के निशान, मचा हड़कंप..

ट्रेंडिंग वीडियो