ई-मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर को इमाम हुसैन अली नाम की आईडी से भेजा गया है। मेल में 10 यात्रियों के नाम दर्ज थे, जिनके पास कथित तौर पर आरडीएक्स होने की जानकारी दी गई थी। मेल में लिखा था, ‘फोर आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज जानबूझकर कम मात्रा में डोप किया गया है, ताकि प्रभाव कम हो और कोई हताहत न हो।’ धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (बीडीएस), पुलिस और सीआईएसएफ की टीमें एक्शन में आईं और एयरपोर्ट परिसर की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, कई घंटों की गहन जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। खमरिया थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस और साइबर सेल इस बात की तहकीकात कर रही है कि, धमकी भरा ई-मेल किसने और क्यों भेजा। ये घटना हाल के दिनों में देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स को मिल रही फर्जी धमकियों की कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है।