ये भी पढें –
अमीर बनने और महंगे शौक ने बना दिया चोर, पांच बदमाश गिरफ्तार
टीआइ से SP ने मांगा जवाब
फिर आयूष को जगाकर गुटखा खरीदा और ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर बिना रुपए दिए चले गए। आयुष ने बाद में सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी पकड़ी गई। दुकानदार ने उन पर एफआइआर दर्ज करा दी। अफसरों तक बात पहुंची तो टीआइ मुश्किल में फंस गए। बता दें, बीएनस में 5 हजार रुपए तक की चोरी असंज्ञेय अपराध है। पुलिस हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, टीआइ से जवाब मांगा जा रहा है।
ये भी पढें
– कोर्ट में पेशी के दौरान गश खाकर गिरा वाहन चोर फिर मौत असंज्ञेय अपराध बना संज्ञेय
पुलिस ने बताया, दुकान से 125 रुपए का रसगुल्ला चुराया। 40 रुपए गुटखा के नहीं दिए। 165 रुपए की चोरी दर्ज की। बीएनएस में 5000 रुपए से कम कीमत का सामान चोरी होना असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में है। इसमें पुलिस को हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना दर्ज कर पीड़ित को कोर्ट जाने की सलाह दी जाती है।