64 किमी लंबा 80 मीटर चौड़ा पश्चिमी रिंग रोड
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) इंदौर में 64 किमी लंबा और 80 मीटर चौड़ा पश्चिमी रिंग रोड बनाने जा रहा है, जो एनएच-52 में नेट्रेक्स के पास से शुरू होकर शिप्रा नदी के नजदीक खत्म होगा। इसमें इंदौर जिले के 26 गांवों की करीब 600 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। गाइड लाइन व संपत्ति की गणना कर 750 करोड़ रुपए से अधिक मुआवजा दिया जाएगा। देपालपुर, हातोद और सांवेर के एसडीओ व भू-अर्जन अधिकारियों ने गांववार जमीन मालिकों की बैंक खाते के साथ मुआवजा राशि वाली सूची तैयार कर ली है। सारी प्रक्रिया एनएचएआइ के ऑनलाइन पोर्टल पर हो गई है। जांच का थ्री लेयर सिस्टम बनाया गया है। इसमें जमीन मालिक के नाम से बैंक खातों का मिलान होता है। दिक्कत आने पर सिस्टम संकेत दे देगा और जांच में ओके होने पर ही फाइल आगे बढ़ेगी। यहां तैयार होगा नया इंदौर
नए
इंदौर के लिए आउटर रिंग रोड(Western Outer Ring Road) को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। देवास बायपास बनने के बाद दस किमी आगे तक बसाहट हो गई है। वैसी ही स्थिति यहां भी हो सकती है। इसके साथ पश्चिमी क्षेत्र में दो बड़ी सड़कें और आ रही हैं। इनमें से एक इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर एमपीआइडीसी बना रहा है तो दूसरी सड़क आइडीए की है, जिसे अहिल्या पथ नाम दिया गया है। सड़क का काम जल्द शुरू होने वाला है। पहले एनएचएआइ जुलाई में काम शुरू करना चाहता था, लेकिन तय हुआ कि जमीन मालिकों के खाते में पैसा जमा होने के बाद कब्जा लिया जाएगा।
विवाद निपटान के बाद मुआवजा
अधिग्रहित होने वाली 600 हेक्टेयर जमीन में से 10 से 15त्न ऐसी हैं, जिनमें मुआवजे को लेकर असमंजस है। कुछ जमीनों पर बंटवारा व अन्य प्रकार का पारिवारिक विवाद चल रहा है। तहसीलवार निराकरण होने के बाद असली मालिक के खाते में मुआवजा जमा कराया जाएगा। तीन तहसीलों से होकर गुजरेगा रिंग रोड
देपालपुर तहसील
- दूरी: 18 किमी।
- गांव: किशनपुरा, बेटमा खुर्द, मोहना, लालेंदीपुरा व रोलाई।
हातोद तहसील
- दूरी: 22 किमी।
- गांव: बड़ोदिया पंथ, कराड़िया, सिकंदरी, अकसोदा, पलादी, मिर्जापुर, अरनिया, मांगलिया अरनिया, अजनोटी, जंबूदी सरवर, जिंदा खेड़ा व नहर खेड़ा।
सांवेर तहसील
- दूरी: 24 किमी।
- गांव: बालोदा टाकून, धतुरिया, कट्टक्या, सोलसिंदा, जैतपुरा, मुंडला हुसैन, ब्राह्मण पिपल्या, बरलाई जागीर व पीरकराड़िया।