राजा के घर पहुंचकर कर रहा था सवाल-जवाब
गुरूवार की शाम करीब 5-6 बजे एक वर्दी पहने पुलिसवाला राजा रघुवंशी के घर पहुंचा। उसने राजा की मां के पैर छुए और खुद को राजा का दोस्त बताकर मां से बातचीत करने लगा। फिर पिता से बातचीत कर जानकारी ले रहा था। इसी दौरान राजा की मां उमा रघुवंशी ने बेटे विपिन को फोन कर बताया कि घर पर एक पुलिसवाला आया है जो राजा के पिता से जानकारी ले रहा है। ये बात सुनकर विपिन तुरंत अपने भाई सचिन के साथ घर पहुंचा और घर पर मौजूद पुलिसकर्मी से बातचीत की तो उन्हें उसकी बातों पर शक हुआ।
ऐसे पकड़ाया नकली पुलिसकर्मी
राजा के भाई विपिन ने बताया कि जो व्यक्ति पुलिसवाला बनकर आया था उसने खुद का नाम बजरंग लाल जाट निवासी रतनगढ़ (राजस्थान) बताया। उसने ये भी कहा कि वो रेलवे में है और उज्जैन में उसकी पोस्टिंग है। वो राजा का दोस्त है और साल 2021 में राजा से उसकी मुलाकात महाकाल मंदिर में हुई थी। बस इसी बात से विपिन को शक हुआ क्योंकि साल 2021 में तो कोरोना का लॉकडाउन था और उस समय राजा घर पर ही रहता था। शक होने पर विपिन ने उससे उसका आईडी कार्ड मांगा तो पहले तो वो टालने लगा लेकिन फिर आईडी दिखाई जिसे विपिन ने क्राइम ब्रांच की टीम को भेजा तो पता चला कि आईडी कार्ड नकली है।
असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिसवाला
विपिन ने तुरंत राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को सूचना दी की उसके घर पर एक व्यक्ति नकली पुलिस बनकर आया है। इस सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाई। थाने में पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि वो पुलिसकर्मी नहीं बल्कि एक ठग है। उसने सोशल मीडिया पर राजा की मौत की खबरें देखी थीं और परिवार को ठगने के इरादे से पुलिसवाला बनकर उनके घर गया था। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो कहीं इससे पहले भी तो नकली पुलिस बनकर ठगी नहीं कर चुका है।