scriptकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर | Police registered FIR against the brothers of Congress state president Jitu Patwari | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

Jitu Patwari – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

इंदौरMay 27, 2025 / 05:20 pm

deepak deewan

jitu patwari brothers case

jitu patwari brothers case- patrika.com

Jitu Patwari – मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। उनपर एक बुजुर्ग ने धोखाधड़ी कर जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी पर इंदौर में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव भी आरोपी बनाए गए हैं। सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4), 336, 337, 338, 339 और 340 लगाई गई हैं। महावीर बाग निवासी नरेंद्र मेहता की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 74 साल के मेहता ने सदाशिव यादव और पटवारी के लोगों पर उनकी साढ़े छह एकड़ जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी व इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

अवैध कॉलोनियों पर बड़ा फैसला, भूखंडों की रजिस्ट्री होगी शून्य, खरीदनेवालों को वापस मिलेगा पैसा

शिकायतकर्ता नरेंद्र मेहता के मुताबिक 29 मार्च 2025 को सदाशिव यादव 15-20 लोगों के साथ उमरी खेड़ी आए। मुझे डराया-धमकाया और अब मेरी जमीन पर कॉलोनी बना रहे हैं। इसका सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी देने लगे हैं।
नरेंद्र मेहता के मुताबिक होलकर रियासत ने यह जमीन इनाम स्वरूप नारायण पलसीकर को दी थी। मेरे पिता नवरतनमल जैन ने 1950 में नियमानुसार यह जमीन खरीद ली थी और तभी से हमारे अधिकार में है। आरोपियों ने राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए हैं पर राजस्व विभाग में जमीन अभी भी उनके पिता नवरतनमल जैन के नाम पर दर्ज है। उनके नाम पर पर्ची चिपकाकर सदाशिव यादव का नाम लिख दिया गया है जिसकी राजस्व अधिकारियों को भी शिकायत की है।

शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी

पुलिस को दर्ज शिकायत में नरेंद्र मेहता ने कहा कि आरोपियों ने जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया है। सोशल मीडिया पर भूखंड बेचने का प्रचार कर रहे हैं। मैं वहां जाता हूं तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगते हैं। शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी देते हैं।

Hindi News / Indore / कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के भाइयों पर पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो