इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि 74 साल के मेहता ने सदाशिव यादव और पटवारी के लोगों पर उनकी साढ़े छह एकड़ जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भाई भरत पटवारी और नाना पटवारी व इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव के खिलाफ धोखाधड़ी, जमीन पर जबरन कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता नरेंद्र मेहता के मुताबिक 29 मार्च 2025 को सदाशिव यादव 15-20 लोगों के साथ उमरी खेड़ी आए। मुझे डराया-धमकाया और अब मेरी जमीन पर कॉलोनी बना रहे हैं। इसका सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी देने लगे हैं।
नरेंद्र मेहता के मुताबिक होलकर रियासत ने यह जमीन इनाम स्वरूप नारायण पलसीकर को दी थी। मेरे पिता नवरतनमल जैन ने 1950 में नियमानुसार यह जमीन खरीद ली थी और तभी से हमारे अधिकार में है। आरोपियों ने राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर फर्जी दस्तावेज बनवा लिए हैं पर राजस्व विभाग में जमीन अभी भी उनके पिता नवरतनमल जैन के नाम पर दर्ज है। उनके नाम पर पर्ची चिपकाकर सदाशिव यादव का नाम लिख दिया गया है जिसकी राजस्व अधिकारियों को भी शिकायत की है।
शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी
पुलिस को दर्ज शिकायत में नरेंद्र मेहता ने कहा कि आरोपियों ने जमीन पर अवैध निर्माण भी कर लिया है। सोशल मीडिया पर भूखंड बेचने का प्रचार कर रहे हैं। मैं वहां जाता हूं तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगते हैं। शिकायत करने पर भी जान से मारने की धमकी देते हैं।