शिलांग में रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ हनीमून मनाने गया एमपी का कपल, सीएम ने लिया एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला, 11 मई को इंदौर में हुई थी शादी, 20 मई को हनीमून के लिए निकले थे नव दंपति, मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है, जो शिलांग पुलिस के साथ लगातार संपर्क में है। खबर के बाद सीएम मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री से भी मामले में जल्द से जल्द और प्रभावी कार्ररवाई का अनुरोध किया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की पोस्ट…
MP News Newlywed Couple Missing in Shillong- राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी. (फोटो- पत्रिका)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बड़ी खबर है, यहां से हनीमून के लिए शिलांग गए नव दंपती रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए। नव दंपती के नाम राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी है। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।
बताया जा रहा है कि 16 दिन पहले 11 मई 2025 को ही इंदौर में विवाह के बंधन में बंधे थे ये दंपती। वहीं 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। परिजनों और दोस्तों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए थे। लेकिन 23 मई के बाद अचानक संपर्क टूटा तो फिर दोबारा नहीं हो सका। घबराए परिजन शिलांग पहुंच गए। यहां स्थानीय पुलिस में नव दंपती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। दंपती की आखरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को यहीं से नव दंपति द्वारा रेंट पर ली गई एक्टिवा लावारिस हालत में मिली है। मामले की जांच इंदौर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
इंदौर से बेंगलुरू, फिर गोवाहाटी से शिलांग के लिए हुए थे रवाना
मामले में परिजनों का कहना है कि दंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरू के लिए रवाना हए थे। यहां से वे गोवाहाटी पहुंचे। गोवाहाटी में मां कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग जाने के लिए रवाना हो गए।
सीएम मोहन यादव ने शिलांग मुख्यमंत्री से की बात
इंदौर के इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शिलांग के मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा कानराड से बात की है। सीएम ने इस संदर्भ की एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि,
इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है। इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री@SangmaConrad जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उनका पुलिस-प्रशासन गंभीरता से नवदम्पत्ति की लोकेशन का पता लगाने के लिए प्रयासरत है, साथ ही हरसंभव सहायता हेतु भी आश्वस्त किया।
इंदौर निवासी नवदम्पत्ति राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय घूमने के दौरान शिलांग की ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर अत्यंत चिंताजनक है।
इस संबंध में मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री @SangmaConrad जी से दूरभाष पर बात कर इस मामले पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का…
सीएम मोहन यादव ने आगे लिखा है कि, मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय हेतु निर्देशित किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें, हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं।
16 दिन पहले 11 मई 2025 को इंदौर में ही हुई थी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी।
शिलांग में दो दिन के बाद नहीं हो सका संपर्क
परिजनों के मुताबिक शिलांग पहुंचने के बाद दो दिन तो दंपती से बातचीत होती रही। लेकिन फिर अचानक संपर्क टूट गया। परिजनों को लगा कि नेटवर्क इश्यू होगा। लेकिन जब 23 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए, तो परिजन परेशान हो गए। कई प्रयासों के बावजूद जब संपर्क नहीं हो पाया तब, सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे।
गूगल मैप से मिली एक्टिवा रेंट पर देने वाले की लोकेशन
मामले में जानकारी मिल रही है कि गोविंद ने गूगल मैप पर उनके फोटो के माध्यम से आसपास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले के बारे में पता चला। रेंटल एजेंसी से संपर्क करने पर पता चला कि नव दंपति ने एक्टिवा किराए पर ली थी।
स्थानीय पुलिस को लावारिस हालत में मिली एक्टिवा
स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलिस को एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली। एक्टिवा जहां मिली वो इलाका एक खाई के पास स्थित है। इस क्षेत्र में एक ओरसा नामक रिसॉर्ट भी है, इस रिसोर्ट को अपराधियों का अड्डा माना जाता है।
शिलांग में भाषा को लेकर आ रही परेशानी के बाद मामले को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी लगातार शिलांग पुलिस के साथ संपर्क में बने हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी एक नवदंपति अचानक लापता हो चुके हैं। उनका कहना है कि ये इलाका ऐसा है जहां पुलिस भी जाने से बचती है।
हमारा पूरा प्रयास है कि कपल वापल इंदौर लौट आए
घूमने के लिए शिलांग गए थे कपल वहां दोनों ट्रेकिंग करने गए थे। 23 मई से लापता हैं। दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। शिलांग में एसपी विवेक सिंह से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। मेरे साथ ही डीसीपी क्राइम से भी बातचीत हो रही है। सीपी सर पूरी तरह से इस मामले की मॉनटरिंग कर रहे हैं। क्योंकि ये मामला हमारी ज्यूडिक्शन में नहीं आता है। लेकिन कपल इंदौर का है, इसलिए इस मामले में हमारा पूरा प्रयास है कि दंपति इंदौर वापस आए। शिलांग में पुलिस टीम ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी से कहा गया है कि जरूरत पड़े तो सर्चिंग के लिए अतिरिक्त टीम लगाई जाए।