scriptएमपी के इस शहर में बनेगा ‘ऑक्सीजन पार्क’, 12 एकड़ में होगा स्थापित | mp news Oxygen Park to be developed in this city, to be established over 12 acres | Patrika News
इंदौर

एमपी के इस शहर में बनेगा ‘ऑक्सीजन पार्क’, 12 एकड़ में होगा स्थापित

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑक्सीजन पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में 12 एकड़ के करीब जमीन ली जाएगी।

इंदौरJul 19, 2025 / 05:27 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑक्सीजन पार्क की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 12 एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। ऑक्सीजन पार्क के साथ-साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा। राजधानी भोपाल में भी ऑक्सीजन पार्क को स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, इंदौर ऑक्सीजन पार्क कनाडिया रोड पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना यानी गुलबर्ग परिसर के पीछे 11.82 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। इस जमीन को मास्टर प्लान में ग्रीन प्लेट के तौर पर चिन्हित किया गया है।

एक लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी

इंदौर नगर निगम के द्वारा ऑक्सीजन पार्क में एक लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी है। शहर में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। इस ऑक्सीजन पार्क में अशोक, कदम, महुआ, नीम, पीपल, आम, बरगद जैसे कई पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। इन पौधों से इंदौर की हवा शुद्ध होगी और प्रदूषण कम होगा। इस पूरे पार्क के निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आईआईटी जोधपुर के द्वारा बनाई जा रही है। यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर आती है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे

ऑक्सीजन पार्क में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। जिसमें 70 फीसदी क्षेत्र हरियाली का होगा। 30 प्रतिशत क्षेत्र उपयोगी कार्य के लिए इस्तेमाल होगा।

Hindi News / Indore / एमपी के इस शहर में बनेगा ‘ऑक्सीजन पार्क’, 12 एकड़ में होगा स्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो