एक लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी
इंदौर नगर निगम के द्वारा ऑक्सीजन पार्क में एक लाख से अधिक पौधे लगाने की तैयारी है। शहर में एक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव मौजूद रहेंगे। इस ऑक्सीजन पार्क में अशोक, कदम, महुआ, नीम, पीपल, आम, बरगद जैसे कई पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं। इन पौधों से इंदौर की हवा शुद्ध होगी और प्रदूषण कम होगा। इस पूरे पार्क के निर्माण की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आईआईटी जोधपुर के द्वारा बनाई जा रही है। यह प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर आती है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
ऑक्सीजन पार्क में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। जिसमें 70 फीसदी क्षेत्र हरियाली का होगा। 30 प्रतिशत क्षेत्र उपयोगी कार्य के लिए इस्तेमाल होगा।