scriptलव और लैंड जिहाद को लेकर भाजपा विधायक बड़ा बयान, बोले- इन्हें जूते मारे जाएं… | mp news BJP MLA rameshwar sharma makes big statement on love and land jihad | Patrika News
इंदौर

लव और लैंड जिहाद को लेकर भाजपा विधायक बड़ा बयान, बोले- इन्हें जूते मारे जाएं…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद और लैंड जिहाद पर बड़ा बयान दिया है।

इंदौरMay 27, 2025 / 06:27 pm

Himanshu Singh

rameshwar sharma

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने लव और लैंड जिहाद पर बड़ा बयान दिया है। फोटो- रामेश्वर शर्मा फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार को इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लव जिहाद को कट्टरपंथी स्वरूप बताते हुए कहा कि इस हर हाल में रोका जाना चाहिए। जो लोग इसमें शामिल हैं। उन्हें ठोका जाए और जूते मारे जाएं और जेल भेजा जाए।
आगे शर्मा ने कहा कि कोई तिलक देता है या रक्षा सूत्र बांध देता है तो उन्हें लगता है कि इस्लाम खतरे में है, लेकिन यही लोग हिंदू बहन बेटियों को फंसाने के लिए खुद तिलक लगा लेते हैं। नाम बदल लेते हैं और मंदिर तक ले जाते हैं। इन लोगों के चक्कर में बेटियां फंस जाती हैं। तब ये लोग वीडियो बनाकर जगह-जगह वायरल करते हैं। शादी करने के बाद तो बेटियां के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाते हैं।

साजिश में शामिल होने वालों को जूते मारे जाएं


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन पापियों, दुष्टों और आतंकियों को जैसा को तैसा तर्ज पर सजा दी जानी चाहिए। इनके रेस्ट हाउसों पर कार्रवाई हो। इनकी गाड़ियां जब्त हों। फंडिंग के स्त्रोतों की जांच हो और साजिश में शामिल होने वाले को जूतों से मारा जाए। इंदौर के लोगों ने शूटर का अच्छे से इलाज किया है।

Hindi News / Indore / लव और लैंड जिहाद को लेकर भाजपा विधायक बड़ा बयान, बोले- इन्हें जूते मारे जाएं…

ट्रेंडिंग वीडियो