37 विदेशी विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश
जिन 37 विदेशी विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है वे तंजानिया, यूक्रेन, इंडोनेशिया, वियतनाम, दुबई, वेनिस और अन्य एशियाई-अफ्रीकी देशों के हैं। ज्यादातर विद्यार्थी यूजी और कुछ ने पीजी में प्रवेश लिया है। आइआइटी(IIT Indore), एनआइटी जैसे संस्थानों में सीधे एडवांस टेक्नोलॉजी पढ़ाई जाती है, जो तंजानिया, इंडोनेशिया, वियतनाम जैसे देशों के विद्यार्थियों के लिए मुश्किल होती है। एसजीएसआइटीएस ने इस गैप को समझा और खास तौर पर इन विद्यार्थियों के लिए 6 महीने की बेसिक ट्रेनिंग का प्रावधान किया है।
फीस का बड़ा अंतर
जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका जैसे देशों में तकनीकी शिक्षा की फीस लाखों में होती है। एसजीएसआइटीएस में कुल लागत उन देशों की फीसका सिर्फ 15 फीसदी है। भाषा नहीं बाधा
विदेशी विद्यार्थी अंग्रेजी में पूरी तरह दक्ष नहीं होते। आइआइटी या एनआइटी जैसे संस्थानों में कम्युनिकेशन चुनौती बन जाता है। एसजीएसआइटीएस सरल भाषा में पढ़ाई, भाषा प्रशिक्षण भी दे रहा है। इस बार संस्थान में विदेशी विद्यार्थियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए और प्रयास करेंगे।–डॉ. नितेश पुरोहित,डायरेक्टर एसजीएसआइटीएस