scriptकिसानों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाला है 750 करोड़ से अधिक का मुआवजा | Big news for farmers, they get compensation of more than Rs 750 crore indore ring road | Patrika News
इंदौर

किसानों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाला है 750 करोड़ से अधिक का मुआवजा

MP News: इंदौर जिले के पश्चिमी आउटर रिंग रोड के लिए 600 हेक्टेयर जमीन के एवज में सरकार किसानों को 750 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा देने जा रही है।

इंदौरMay 26, 2025 / 09:34 am

Avantika Pandey

mp news

किसानों को मिलेगा 750 करोड़ से अधिक मुआवजा

MP News: इंदौर जिले के पश्चिमी आउटर रिंग रोड के लिए 600 हेक्टेयर जमीन के एवज में सरकार किसानों को 750 करोड़ रुपए से अधिक का मुआवजा देने जा रही है। देपालपुर, हातोद और सांवेर एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र के अवार्ड आदेश सोमवार को कलेक्टर आशीष सिंह को सौंप देंगे। इसके बाद किसानों के खाते में ऑनलाइन राशि जमा हो जाएगी। हालांकि इससे पहले जांच कराई जाएगी कि जमीन की खरीदी-बिक्री तो नहीं हो गई है। इसे लेकर प्रशासन अब जमीन, मालिक और मुआवजे की सूची जारी करेगा। दो माह में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) निर्माण शुरू करेगा।
ये भी पढ़े – भोपाल अब महानगर… सरकार लगा चुकी मुहर, जानिए क्या होंगे बदलाव

इंदौर जिले के 26 गांव

राऊ-देवास बायपास बनने के बाद जिस तरह नया इंदौर बसा था, ठीक वैसी ही कल्पना शहर के पूर्वी व पश्चिमी आउटर रिंग रोड को लेकर की जा रही है। पश्चिमी आउटर रिंग रोड 64 किमी लंबा और 80 मीटर चौड़ा होगा। इसमें इंदौर जिले के 26 गांव आ रहे हैं, जिसकी 600 हेक्टेयर जमीन का सर्वे कुछ दिन पहले हो गया है।
ये भी पढ़े – विकसित भारत के लिए मध्यप्रदेश देगा दो ट्रिलियन डॉलर का योगदान

इन गांवों से गुजरेगी आउटर रिंग रोड

देपालपुर तहसील: किशनपुरा, बेटमा खुर्द, मोहना, लालेंदीपुरा व रोलाई।

हातोद तहसील: बड़ोदिया पंथ, कराड़िया, सिकंदरी, अकसोदा, पलादी, मिर्जापुर, अरनिया, मांगलिया अरनिया, अजनोटी, जंबूदी सरवर, जिंदाखेड़ा व नहरखेड़ा।
सांवेर तहसील: बालोदा टाकून, धतुरिया, कट्टक्या, सोलसिंदा, जैतपुरा, मुंडला हुसैन, ब्राह्मण पीपल्या, बरलाई जागीर व पीर कराड़िया।

Hindi News / Indore / किसानों के लिए बड़ी खबर, मिलने वाला है 750 करोड़ से अधिक का मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो