scriptGood News: भोपाल से इंदौर के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, 50 ई-बसों का भी होगा संचालन | bhopal to indore helicopter service AICTSL board Pushyamitra Bhargava mp news | Patrika News
इंदौर

Good News: भोपाल से इंदौर के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, 50 ई-बसों का भी होगा संचालन

MP News- इंदौर सिटी बस ऑफिस में एआइसीटीएसएल (AICTSL) बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सेवा को शुरू करने की योजना बनाने के निर्देश दिए।

इंदौरAug 07, 2025 / 09:37 am

Akash Dewani

bhopal to indore helicopter service AICTSL board Pushyamitra Bhargava mp news

bhopal to indore helicopter service AICTSL board Pushyamitra Bhargava mp news
(image by freepik)

MP News- इंदौर और भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बन रही है। बुधवार को इंदौर सिटी बस ऑफिस में एआइसीटीएसएल (AICTSL) बोर्ड की बैठक में बोर्ड अध्यक्ष और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस सेवा को पीपीपी मॉडल पर शुरू करने के लिए योजना बनाने और एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मंगाने के निर्देश दिए।

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री

बैठक में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन इंटर स्टेट और इंटर सिटी के लिए करने जैसे प्रस्तावों को मंजूरी मिली। भार्गव ने बताया कि बैठक में ग्रीन मोबिलिटी, इंटर सिटी, इंटर स्टेट परिवहन, एसी बसों, चार्जिंग स्टेशन, डिपो, यूनिपोल के लिए टेंडर, लास्ट माइल कनेक्टिविटी और हेलीकॉप्टर सेवा जैसे कई निर्णय लिए गए। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए सिटी बसों में यात्रा निःशुल्क रहेगी। (MP News)

शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

बोर्ड ने इंदौर और भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। यह काम पीपीपी मॉडल पर होगा। एआइसीटीएसएल जगह (हैलीपेड) उपलब्ध कराएगा। संचालन एजेंसी करेगी। इसके बदले तय राशि मिलेगी। इसके लिए ईओआइ मंगाने के निर्देश दिए। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, आइडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार और एआइसीटीएसएल सीईओ दिव्यांक सिंह मौजूद थे। (helicopter service)

इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में वृद्धि

इस माह 50 नई इलेक्ट्रिक बसें (E-Buses) शुरू होंगी। अभी बीआरटीएस पर 30 और अन्य मार्गों पर 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।पीएम ई-बस सेवा के तहत पहले चरण में केंद्र सरकार द्वारा 150 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की हैं। इन बसों के लिए नायता मुंडला और देवास नाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण किया जाएगा। एआइसीटीएसएल ने स्थान चयन कर लिया है।

ई-बाइक सेवा की संभावनाएं

कनेक्टिविटी के लिए ई-बाइक (E-Bike) सेवा प्रारंभ करने पर भी विचार है। फिलहाल 1500 माय बाइक साइकिल संचालन किया जा रहा। आर्थिक रूप से नुकसान में चल रहे एआइसीटीएसएल ने एबी रोड पर 42 यूनिपोल पर विज्ञापन के लिए एजेंसी चयन के टेंडर जारी किए हैं।

डबल डेकर बसें खरीदेंगे

एआइसीटीएसएल ने शहर में डबल डेकर बसों (Double Decker Buses) के संचालन की योजना बहुत पहले बनाई थी। इसके लिए कंपनी ने ट्रायल पर बस उपलब्ध कराई थी। ट्रायल और रूट तय होने के बाद बसों के संचालन के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया था। बस संचालन के लिए दो बार टेंडर जारी किया, लेकिन एजेंसी नहीं मिल सकी। बैठक में तय हुआ कि एआइसीटीएसएल स्वयं डबल डेकर बस खरीदकर चलाएगा।

बसों को लेकर फैसला

  • 26 इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरु होगा।
  • इंदौर से भोपाल, उज्जैन, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर जैसे मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन बसों के संचालन हेतु चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल पर स्थापित किए जाएंगे।
  • इंदौर से कोटा, मंदसौर होकर नीमच, जीरापुर एवं सोयत कला के लिए इंटर सिटी एसी बसों का संचालन जल्द शुरू होगा।
  • इंदौर से राजकोट, रायपुर, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई, अयोध्या, वाराणसी, दिल्ली, बांसवाड़ा, भुसावल और शहडोल, दमोह, ग्वालियर मार्गों पर बस संचालन के लिए टेंडर आदि की प्रक्त्रिस्या के लिए अनुमति दी गई।

Hindi News / Indore / Good News: भोपाल से इंदौर के बीच शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, 50 ई-बसों का भी होगा संचालन

ट्रेंडिंग वीडियो